राजस्थान के सबसे सबसे गर्म जिले रहे भरतपुर व करौली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान में फाल्गुन मास शुरू होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य में इस समय भरतपुर और करौली सबसे अधिक गर्म है। दोनों स्थानों पर अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।पश्चिमी विक्षोभ की कमजोर सक्रियता व आसमान साफ रहने के कारण इनदिनों समय से पहले ही अधिक गर्मी पड़ रही है। हालांकि, अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

 

इसके बाद तापमान में गिरावट का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ों पर बर्फबारी व हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी अधिकतम तामपान में भी कमी आने की संभावना है। उत्तर दिशा से ठंडी हवा चलना शुरू होने से तापमापी का पारा लुढक़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी अधिक होने के कारण दिन में पसीने बहना शुरू हो गए हैं। रविवार को प्रदेश में भरतपुर और करौली सबसे अधिक गर्म रहे। यहां दिन का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अजमेर में 32, जयपुर में 31, कोटा में 33, डबोक में 33.5, बाड़मेर में 34.2, जैसलमेर में 31.6, जोधपुर में 31.8, बीकानेर में 31.8, चूरू में 32.3, श्रीगंगानगर में 28.9, भीलवाड़ा में 34.4, वनस्थली में 16.1, अलवर में 31.4, पिलानी में 31, सीकर में 29.4, चित्तौडग़ढ़़ में 34.4, सवाई माधोपुर में 33.5, भरतपुर में 34.6, धौलपुर में 33 तथा करौली में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम