राजस्थान के सभी जिलों में गर्मी मे टैंकर्स से पेयजल सप्लाई ,ओटीपी सिस्टम’ से होगी मॉनिटरिंग – पंत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश के सभी जिलों में आगामी गर्मियों के मौसम में टैंकर्स से पेयजल की सप्लाई की मांग और आवश्यकता वाले क्षेत्रों में तीन कूपन सिस्टम एवं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ-साथ जयपुर शहर की तरह ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) सिस्टम का भी प्रयोग करने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ ‘समर कंटीजेंसी प्लान‘ पर चर्चा के दौरान कहा कि जयपुर शहर की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स से पेयजल सप्लाई के दौरान ‘ओटीपी सिस्टम‘ से भी मॉनिटरिंग की सम्भावनाएं तलाशें। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर-द्वितीय को इस बारे में आवश्यक जानकारी सभी रीजनल अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पंत ने अधिकारियों को सभी जिलों में पेयजल योजनाओं के बकाया विद्युत कनेक्शन तथा खोदे गए हैंडपम्प एवं ट्यूबवैल की कमीश्निंग के प्रकरणों का भी आगामी 15 मार्च तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडपम्पों की मरम्मत के बारे में आशा सहयोगिनी, एएनएम एवं सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों आदि के माध्यम से विश्वसनीय ‘क्रास चैकिंग‘ की व्यवस्था कायम करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि इनके जरिए लीकेज एवं मरम्मत कार्यों के साथ ही पेयजल सप्लाई बाधित होने के बारे में भी त्वरित सूचनाएं प्राप्त कर व्यवस्थाओं में और निखार लाया जा सकता है। इसके अलावा अधिकारियों को गर्मियों में पेयजल प्रबंधन से सम्बंधित सभी आवश्यक आदेश समय पर जारी करते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम