राजस्थान के राजनैतिक घमासान सचिन पायलट के पक्ष मे गुर्जर व मीणा समाज आए, गुर्जरों की महापंचायत 26 को

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । राजस्थान में लगातार सियासी घमासान जारी है । यह सियासी लडाई जहां अब कानूनी दाव- पेच मे उलझ रही है तो वही राजनैतिक पैतरे भी अजमाए जा रहे बै ऐसे मे दूसरी और अब सियासी लडाई जातिवाद की और रूख कर रही है ।गुर्जर और मीणा समाज ने सचान पायलट के समर्थन में हुकांर भर दी । गुर्जर समाज की आगामी 26 जुलाई को महापंच्यत बुलाई गई है इसमे तीन राज्यो के गुर्जर शामिल होगे ।

गुर्जरों की महापंचायत 26 को

सचिन पायलट के पक्ष मे जातिवाद का कार्ड चलने वाला है । आगामी 26 जुलाई को हरियाणा सोहना के रिठोज गांव में सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज की महापंचायत का आयोजन रखा गया है। इसमें हरियाणा, राजस्थान और यूपी के गुर्जर समाज के पंच पचेली तथा लोगों को आमंत्रित किया गया है ।

सरकार मे 9 गुर्जर विधायकों द्वारा सचिन को समर्थन का दबाव बनाया जाएगा नही तो ..

26 जुलाई को गुर्जरों की महापंचायत मे राजस्थान के 9 गुर्जर विधायकों को पायलट को अपना समर्थन देने का संदेश दिया जाएगा और अगर वह ऐसा नहीं करते है गुर्जर विधायकों को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत किया जाएगा ।

गुर्जर समाज में सचिन पायलट का है प्रभाव

गुर्जर समाज में सचिन पायलट का काफी प्रभाव है उनके पिता राजेश पायलट भी बड़े गुर्जर नेता रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में पायलट को साइडलाइन किए जाने पर एक बार फिर गुर्जर समाज सचिन पायलट के समर्थन में खड़ा नजर आ रहा है । हालांकि, कोरोना संकट के चलते भीड़ इकट्ठा ना करने का नियम अभी भी लागू है ऐसे में इस पंचायत के लिए इजाजत किस तरह मिलती है और कितने लोग शामिल होते हैं कहना मुश्किल है

मीणा समाज भी सचिन पायलट के पक्ष मे आया

मीणा समाज भी अब सचिन पायलट के समर्थन मे आ गया है । पिछले सप्ताह ही मीणा सचिन के बाबा डाॅ किरोडी लाल मीणा ने सार्वजनिक रूप से कहा की मीणा समाज सचिन पायलट के साथ है और दौसा की धरती व सचिन के पिता स्वर्गीय रिजेश पायलट समिज का गहरा जुडाव व नाता रहा है और इस नाते मीणा समाज सचिन के साथ है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम