राजस्थान के गृह विभाग ने किए आरपीएस स्तर के 48 अफसरों का तबादला

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर । गृह विभाग ने आरपीएस स्तर के 48 अफसरों का तबादला किया है। इस साल यह पहली बड़ी तबादला सूची है। इनमें बहुत से जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है और साथ ही पुलिस की अन्य एजेंसियों में भी अपराध की रोकथाम करने के लिए अफसरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 6 से अधिक से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को कई जिलों में बटालियनों का कमांडेंट बनाकर भेजा गया हैं। जयपुर में कमिश्नरेट और यातायात शाखा में भी कई नए अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

गृह विभाग ने सभी अफसरों को जल्द से जल्द अपना नया पद संभालने के निर्देश दिए हैं। इन अफसरों में केवलराम को आरएससी जोधपुर, गणेशनाथ सिद्ध को डिप्टी कमाडेंट तीसरी बटालियन बीकानेर, गिर्राज प्रसाद मीणा को सीआईडी सीबी लीगल सेल जयपुर, पवन कुमार मीणा को दसवीं बटालियन बीकानेर, रामजीलाल चंदेल को कमांडेट, एमबीसी, बांसवाड़ा, अनिल राव को कमाडेंट छटी बटालियन धौलपुर, पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, आरएससी सातवी बटालियन भरतपुर, शिवलाल बैरवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल जयपुर, भूपेन्द्र सिंह यादव को ह्यूमन राइट्स जयपुर कमिश्नरेट, गुरुचरण राव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा भिवाड़ी, देवाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, रणविजय सिंह को आरएसी कोटा, गुमानाराम को आरएससी प्रतापगढ़, हुमायूं कबीर खां को आरएसी टोंक, विजय सिंह को आरएसी दिल्ली, अनुकृति उज्जैनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, सत्येन्द्र पाल सिंह को महिला आयोग जयपुर, कैलाशदान को कोटा रेंज, राजेश चौधरी को अजमेर रेंज, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को यातायात जयपुर, लादूराम मीणा को सीआईडी एसएसबी जयपुर, दिनेश कुमार को जेल सिक्योरिटी जयपुर, यशपाल शर्मा को मेला प्राधिकरण जयपुर भेजा गया है।
साथ ही माधुरी वर्मा को एसओजी उदयपुर, सिमरथाराम को सीआईडीबीआई जैसलमेर, हिम्मत सिंह देवल को चित्तौडगढ़, निरंजन कुमार को एटीएस उदयपुर, सुरेश कुमार को यातायात, ओम प्रकाश को एसओजी रतनगढ़, अमर सिंह को आरएसी जोधपुर, नरेश कुमार शर्मा को सुरक्षा जयपुर, पीयूष दीक्षित को पीटीएस अलवर, बीएल मीणा को श्रीगंगानगर, नीरज पाठक को चूरू, कमल शेखावत को कमिश्नरेट जयपुर, रामवतार सोनी को पुलिस मुख्यालय जयपुर, ओम प्रकाश गौतम को पीटीएस जोधपुर, सुरेन्द्र कुमार को सवाईमाधोपुर, सुरेश खींची को एटीएस जयपुर, रामसिंह को कमिश्नरेट जयपुर, लक्ष्मण राम राठौड़ को उदयपुर, अशोक कुमार बुटोलिया को जयपुर, सुरेन्द्र कुमार को एसओजी जयपुर, जगराम मीणा को अभय कमांड सेंटर जयपुर, राजेश वर्मा को सीआईडी एसएसबी, ओम प्रकाश उज्जवल को एसओजी कोटा, मूलसिंह राणा को भरतपुर भेजा गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम