राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा

dainik reporters news

Jaipur News । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 01 पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक

राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर के प्लाटून कमांडर हवा सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिये चुना गया है।

13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक

प्रदेश के 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें पुलिस लाईन , जयपुर शहर में पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, यातायात, आयुक्तालय जयपुर में पुलिस निरीक्षक प्रेम चन्द, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में उप निरीक्षक राधेश्याम ढोली, सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर सिटी में उप निरीक्षक राम सिंह मीणा, क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर में उप निरीक्षक महेश चंद्र गुर्जर, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर में कम्पनी कमांडर कैलाश, विशेष शाखा जीआरपी अजमेर में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, यातायात जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक निश्चल कुमार, चतुर्थ बटालियन आरएसी में हेड कांस्टेबल बन्ना राम, आयुक्तालय जयपुर में हेड कांस्टेबल चेतन प्रकाश, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन में कांस्टेबल मनामदन नायर, पीटीएस बीकानेर में कांस्टेबल भंवर सिंह राजपूत तथा सीआईडी सीबी जालोर में कांस्टेबल श्री पोला राम शामिल है।