राजस्थान के छहों निगमों में बनेंगे कांग्रेस के बोर्ड – पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot ) ने मंगलवार को दावा किया कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के छहों नगर निगमों में कांग्रेस के बोर्ड बनेंगे। पार्टी ने जिन्हें भी टिकट दिया है, वे सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे, क्योंकि पूरे प्रदेश में इस समय कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। पायलट ने कहा कि आलाकमान के समक्ष जो समस्याएं उठाई थी, उस पर गठित की गई कमेटी अपना काम कर रही है, जल्द ही कमेटी समस्याओं को दूर करेगी ऐसी उम्मीद है। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके आग्रह पर पार्टी ने जो कमेटी बनाई हैं, वह और प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपना काम कर रहे हैं, उम्मीद है जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए मध्य प्रदेश और बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए इसी सप्ताह मध्य प्रदेश और बिहार जाएंगे। पायलट ने जयपुर में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में भाजपा एक्सपोज हो चुकी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा, वहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। राजस्थान में लंबे समय से लंबित चल रही राजनीतिक नियुक्तियों पर सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राय के आधार पर नियुक्तियों का फैसला होगा। जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में लगातार काम किया है, जो पिछले 5-10 साल में पार्टी के साथ सक्रियता से खड़े रहे, उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। पायलट ने एमबीसी आरक्षण के मामले पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 फीसदी एमबीसी आरक्षण दिया है। अब एमबीसी आरक्षण को 9वीं अनूसूची में शामिल करवाने का काम केंद्र का है। बैकलॉग पर उन्होंने सीएम को लिखा तो उसके अगले दिन ही स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया।


पायलट ने नेफेड द्वारा मूंगफली खरीद से इनकार करने पर कहा कि केन्द्र ने किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उस पर चौतरफा मार पड़ रही है। केंद्र सरकार किसानों की मदद की बजाय उनका नुकसान कर रही है, किसान को बांधा जा रहा है। ये प्रकरण बताते हैं कि केंद्र में किसान की बात करने वाला कोई नहीं बचा है। केंद्र की कैबिनेट में पीएम के सामने किसान की बात उठाने वाला कोई मंत्री नहीं है। कैबिनेट में किसान के बारे में चर्चा तक नहीं होती। उन्होंने कहा कि यूपीए राज में किसान हित में एमएसपी सहित हर मुद्दे पर चर्चा होती थी। हमारी पार्टी किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना जारी रखेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम