राजस्थान के चार विधानसभा उपचुनाव की तिथि जल्द घोषित हो सकती है,चारों जगह कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर / अशफाक कायमखानी। हालांकि राजस्थान के होने वाले चार विधानसभा उपचुनाव की तिथि व कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नही हो पाई है। लेकिन राजनीतिक हलके मे कांग्रेस के चारो जगह के उम्मीदवारो के नाम लगभग तय बताये जा रहे है। जिन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जौशी की रजामंदी होना करीब करीब तय बताया जा रहा है।

राजस्थान की बल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन होने से खाली सीट पर उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत व सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक व मंत्री भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उनके पूत्र मनोज मेघवाल को उम्मीदवार बनाया जा रहा बताते है। इसके अतिरिक्त सहाड़ा के कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन से खाली हुई सीट पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जौशी के पूत्र हिमांशु जौशी व राजसमंद से भाजपा विधायक किरण महेश्वरी के निधन से खाली हुई सीट पर मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत के नाम की चर्चा है।

महेश्वरी के निधन के बाद वैभव करीब चार दफा राजसमंद का दौरा कर चुके है। एवं समय मे राजसमंद के लिये विकास के काफी कामो की सरकारी स्तर पर घोषणाएं हो चुकी है।
कुल मिलाकर यह है कि राजनीति मे कोई अगर बडा पेच नही फंसा तो सहाड़ा, राजसमंद, बल्लबनगर व सुजानगढ़ से उपचुनाव मे कांग्रेस के उम्मीदवार हिमांशु जौशी, वैभव गहलोत, प्रीति शक्तावत व मनोज मेघवाल के नाम लगभग तय बताये जा रहे है। इसके विपरीत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जौशी ने हिमांशु जौशी व वैभव गहलोट के चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम