राजस्थान के 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार 946 मतदाता चुनेंगे जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । प्रदेश के 21 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव में 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 24 लाख 97 हजार 136 पुरुष, एक करोड़ 16 लाख 90 हजार 724 महिला मतदाता है। थर्ड जेण्डर मतदाता 86 है। ये मतदाता 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों तथा 4371 पंचायत समिति सदस्यों का चयन करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 900 कर दी है। इस लिहाज से 21 जिलों में 33 हजार 611 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे।


राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरु, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टौंक व उदयपुर जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। मतदान ईवीएम से होगा। इन चुनावों के लिए भी मतदान का समय सवेरे साढ़े सात से शाम पांच बजे तक का रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन चुनावों में जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी डेढ़ लाख तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपये की खर्च सीमा तय की गई है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम