राजस्थान के 17 जिलों में 82 नए कोरोना संक्रमित, कोरोना से कोई मौत नहीं,राज्य में 21 मार्च तक बढ़ी निषेधाज्ञा की अवधि

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

जयपुर। कोरोना रोगियों की बढ़ती तादाद के बीच महाराष्ट्र के दो जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की आशंका के चलते राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार प्रदेशवासियों के साथ संक्रमण का प्रसार थामने में जुटी एजेन्सियों को राहत दे रहे हैं। फिर भी, सरकार ने प्रदेश भर में धारा 144 की निषेधाज्ञा की अवधि एक माह और बढ़ाकर 21 मार्च तक कर दी है।

प्रदेश में रविवार को 17 जिलों में 82 नए पॉजिटिव मिले। राहत यह रही कि 16 जिलों में नए पॉजिटिव की संख्या शून्य रही। जिन 17 जिलों में नए पॉजिटिव मिले हैं, उनमें भी सर्वाधिक 23 मरीज जयपुर तथा 17 मरीज जोधपुर जिले में मिले हैं। इन 17 जिलों में से 8 जिले तो ऐसे रहे, जहां नए मरीजों की संख्या सिर्फ एक ही रही। प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 137 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं अब सक्रिय केस 1245 बचे हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ तथा चूरू जिला संक्रमणमुक्त हो चुका है। इन चारों जिलों में अब एक भी सक्रिय केस नहीं है जबकि आज बांसवाड़ा, भरतपुर, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम