राजस्थान जाट महासभा राजधानी में बांटेगे 10 हजार मास्क, अभियान की शुरूआत शनिवार से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजस्थान जाट महासभा के नेतृत्व में 10 से 20 अक्टूबर 2020 को व्यापारियों और बस, टैक्सी, ई.रिक्शा चालकों को मास्क वितरण का अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान की शुरूआत में मुख्य अतिथि राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विकास सोमानी द्वारा 10 अक्टूबर शनिवार प्रातः 8 बजे स्टेच्यू सर्किल से की जाएगी। अभियान के तहत 10 हजार मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है।


प्रदेेश महासचिव मदन चौधरी ने बताया कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की तमाम कोशिशों और गाइडलाइन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की चेन टूट नहीं रही है। साथ ही प्रतिदिन प्रदेश भर में दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं राजधानी जयपुर में भी प्रतिदिन तीन सौ से लेकर पांच सौ तक कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक किया जा रहा है लेकिन आमजन की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूक रहकर ही इससे बचाव किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से राजस्थान जाट महासभा की ओर से मास्क का वितरण किया जाकर आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी ताकि संक्रमण की इस चेन को तोड़ा जा सके और राजधानी सहित प्रदेश और पूरे देश को कोरोना से मुक्त किया जा सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम