राजस्थान एसओजी की बड़ी कार्रवाई,70 करोड़ में राज्यसभा सदस्य बनाने वाले ,दो ठग गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur news / राजेन्द्र शर्मा जती । एसओजी की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन में पैसे लेकर एफसीआई व यूथ बोर्ड चैयरमैन, राज्यसभा सदस्य आदि बनाने का झांसा देकर धोखधड़ी करने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजवीर सिंह पुत्र प्रभाती लाल प्रजापत (42) सिनसिनी थाना डीग, भरतपुर हाल किरायेदार ओम नगर, नेशनल हाईवे के पास, मथुरा एवं योगेन्द्र पुत्र महेन्द्र, मालवीय नगर, घीया हास्पिटल के पीछे, जयपुर हाल टाटा सर्विस सेन्टर, तसवारिया, गुलाबपुरा, भीलवाडा का रहने वाला है। गौरतलब है कि एसओजी गत दिनों से विशेष तौर पर हवाला एजेन्टों, मनीलाॅन्ड्रिग करने वालों, दलाली करने वालो या झांसा दे नौकरी, बोर्डों-निकायों-आयोग आदि में पोजिशन दिलाने, राज्यसभा-निकाय में सीट दिलाने का वादा/दलाली/झांसा देने वालों पर विषेष नजर रख रही थी।
इसके लिए राजस्थान के हर कोने में विशेष टीमों को एसओजी द्वारा सक्रिय किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि विशेष टीम को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का निवासी राजवीर एवं जयपुर/भीलवाडा निवासी योगेन्द्र साथ मिलकर पैसे लेकर एफ.सी.आई./यूथ बोर्ड चैयरमैन, राज्यसभा सदस्य आदि बनाने का वादा करके पैसे ले रहा है।

यह लोग पैसे लेकर नौकरी, स्थानान्तरण, निकाय-आयोग आदि में पोजिशन दिलाने व राज्यसभा, निकाय में सीट दिलाने का वादा/दलाली भी करते है।

इस पर और जानकारी ली गई। इसी दौरान एक परिवादी ने अवगत करवाया कि राजवीर उसे यूथ बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए एक करोड़ रूपये की मांग कर रहा है, साथ ही यह भी वादा कर रहा है कि यदि कोई बड़ा आदमी राज्यसभा सदस्य बनना चाहे तो 70 करोड़ रूपये लगेंगे। परिवादी को इसके अतिरिक्त बड़े टेंडर दिलवाने का झांसा देने लगा तो शक हुआ और उसने एसओजी में शिकायत की।

शिकायत की तस्दीक करने के लिए टीम गठित की गई। जिस पर टोकन मनी की डिमाण्ड की। टीम द्वारा तस्दीक होने पर राजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

राजवीर ने बताया कि मेरा एक साथी योगेन्द्र जो जयपुर का निवासी है और गुलाबपुरा, भीलवाड़ा काम करता है, वो ग्राहक फंसाने का काम करता है तथा बीज निगम, एफसीआई इत्यादि के लिए बायोडाटा भेजता है, जिस पर हम दिल्ली हमारे लोगों से बात करते है। जिस पर मामले में संलिप्तता पाये जाने पर योगेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में राजवीर ने बताया कि उसपर गांव में कुछ लोगो का कर्ज हो गया था जिसे चुका नहीं पाया तब कमरा किराया लेकर मथुरा रहने लगा। उसी दौरान योगेन्द्र से सम्पर्क हुआ और 2-3 बार जयपुर मीटिंग हुई और दोनो ने साथ मिलकर झांसे देकर ठगी का काम करना शुरू किया।

पूर्व में दिल्ली में सिक्यूरिटी एजेन्सी का काम करते समय कई बड़े लोगो से सम्पर्क हो गया था जिनकी मुलाकात जयपुर बुलाकर योगेन्द्र से भी करवा दी थी।

एसओजी द्वारा दोनो अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं दिल्ली कनेक्शन की जांच की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम