राजस्थान दिवस पर पीएम मोदी से लेकर सीएम गहलोत ने याद की राजस्थान की विकास गाथा

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur।। राजस्थान की स्थापना (Establishment of Rajasthan) के दिन राजस्थान दिवस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं (Best wishes) दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Chief Minister Ashok Gehlot) , पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (former Chief Minister Vasundhara Raje), केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान की विकास यात्रा को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने लिखा कि गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत तथा अनेक शूरवीरों की भूमि राजस्थान के समस्त भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे यही कामना करता हूं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने मायड़ भाषा में प्रदेशवासियों को अनूठे अंदाज में राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि राजस्थान दिवस पर सगळा प्रदेश रा लोगा अर देशभर मायने रेवण आळा सगळा राजस्थानी भाई बहिना न मोकळी मोकळी बधाई । प्रदेश री ख़ुशहाली अर थारे सगळा रा क उज्ज्वल भविष्य खातिर मैं प्रभु स्यू प्रार्थना करूं हूं।

 

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। राजस्थान शौर्य व साहस का दूसरा नाम है। यहां की धरती रणबांकुरों और वीरांगनाओं की धरती है। सभी प्रदेशवासियों का आह्वान है कि राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें।

 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लिखा कि शौर्य, त्याग, वीरता एवं बलिदान की पावन धरा राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राजस्थान की अपनी कला, संस्कृति, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों व पर्यटन के लिए संपूर्ण विश्व में एक अलग ही पहचान है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शौर्य भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं करते हुए लिखा कि हमारी अनूठी सांस्कृतिक विरासत, पारम्परिक पर्व व स्थापत्य कला का अद्भुत संगम देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपना अद्वितीय स्थान रखता है। मैं राजस्थान की निरन्तर उन्नति की कामना करती हूं।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लिखा कि त्याग और बलिदान की भूमि आज के दिन ही उस भारत का अटूट हिस्सा बनी थी जो सदा के लिए स्वतंत्र और संप्रभु हुआ। राजस्थान स्थापना दिवस की अप्रतिम बधाई एवं शुभकामनाएं! जय-जय राजस्थान!

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ऑडियो संदेश शेयर कर सभी प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि आइए, इस गौरवशाली दिवस पर लोक गाथाओं, लोक कथाओं एवं लोक देवताओं की इस रंग-बिरंगी धरती को समृद्ध एवं परिपूर्ण बनाने का संकल्प लें।

News Topic :Establishment of Rajasthan,Prime Minister Narendra Modi, Best wishes,BJP National President Jagat Prakash Nadha, Governor Kalraj Mishra, Chief Minister Ashok Gehlot, former Deputy Chief Minister Sachin Pilot, former Chief Minister Vasundhara Raje, Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat and BJP State President Satish Pooni

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम