राजस्थान बजट महिलाओं छात्राओं और आम जनता को सौगातें, राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्रीज को राहत, भीलवाड़ा का आईसीयू की बैड क्षमता बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
17 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान का आम बजट विधानसभा में पेश किया और इस बजट में प्रदेश की जनता पर कोई नया भारत होते हुए कई भी आए तो कई सौगातें सभी वर्ग को दी गई है बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 बार पानी पिया।

 बजट की मुख्य बिंदु और घोषणाएं किस प्रकार है

2 अक्टूबर से शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों में राजस्थान उत्सव का आयोजन होगा।
जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स 20 लाख घरों को दिया जाएगा पेयजल कनेक्शन 6000 ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सेवा से जोड़ा जाएगा
जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क। इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की खातिर 5 करोड़ का प्रावधान ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ का उत्थान कोष बनाया जाएगा देवनारायण योजना के लिए 200 करोड़ के बजट की घोषणा
एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे।

फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी पार्क की घोषणा

100000 किसानों के लिए स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे 16 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए जाएंगे विभिन्न जिंसों पर मंडी शुल्क कम किया। आईपीएल टूर्नामेंट के लिए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

हथकढ़ और अवैध शराब रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में आबकारी चौकियों को मजबूत करेंगे।  देश में शराबबंदी की मांग का जिक्र भी किया गहलोत ने गुरुशरण छाबड़ा की याद में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ।

100 करोड़ के नवजीवन कोष की घोषणा

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की यूनिट लगाने के लिए विशेष प्रोत्साहन के प्रावधान
ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2021 लागू किए जाने का प्रावधान मोटर वाहन अधिनियम के जुर्माने में राहत का ऐलान। सीट बेल्ट और हेलमेट के बड़े चालान से राहत देने का ऐलान भारी वाहनों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान ।

कृषि बिजली के लिए अलग से कम्पनी

आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की डीएलसी दर घटी 10 फ़ीसदी राशि कम करने का ऐलान जयपुर में होगा निवेश सम्मेलन भिवाड़ी में टाउनशिप डवलपमेंट होगा राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा। बिजली बिल तय क्षेत्रों में 2 माह में सेनेटरी नेपकिन महिलाओं को उपलब्ध करवाने की योजना स्टाम्प ड्यूटी को लेकर की गई बड़ी घोषणाएं

सामाजिक निवेश प्रोत्साहन योजना

1 अप्रैल से लाई जाएगी एमनेस्टी स्कीम सड़क विकास और इंफ्रा पर काम होगा
3000 करोड़ रुपये का कार्मिक कल्याण कोष 1.16 लाख करोड़ का निवेश रिप्स के तहत कृषि बजट भविष्य में अलग से पेश होगा प्रदेश में फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू होगी पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ का फण्ड ग्रामीण परिवहन सेवा फिर से होगी शुरू।

पाक विस्थापितों के लिए लाई जाएगी आवासीय योजना

अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों के लिए विशेष इनक्यूबेशन सेंटर चलाए जाएंगे
मोस्ट बैकवर्ड एरिया में निवेश करने वालों को RIPS-19 के फायदे दिए जाएंगे
हेल्थ केयर सेक्टर को रिप्स-19 के थ्रस्ट एरिया में जोड़कर फायदा दिया जाएगा
सोलर एनर्जी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार अनुदान 75 फ़ीसदी से बढ़ाकर 90 फ़ीसदी करने का ऐलान।

आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की डीएलसी दर 10 फ़ीसदी कम करने का ऐलान…
स्टांप ड्यूटी में 2 फ़ीसदी की कमी की गई स्टांप ड्यूटी के मामले में पुत्रवधू को भी पुत्री के समान ही रियायत देने की घोषणा की गई। गिफ्ट डीड को स्टांप ड्यूटी से मुक्त किया। अब अपने पोते-पोतियों को गिफ्ट डीड पर नहीं लगेगी स्टांप ड्यूटी ।

कोरोना के समय पर रोका गया 15 दिन का वेतन फिर से मिलेगा राज्य कर्मचारियों को सरकार ने की कर्मचारियों के बड़े वर्ग को खुश करने की कोशिश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में कही बड़ी बात जो भी बजट में हमने घोषणा की है सरकार उन्हें लागू करेगी।

RIPS की तर्ज पर सामाजिक निवेश प्रोत्साहन संस्थान नीति लाने की घोषणा की
SGST का पुनर्भरण होगा बदन संस्थाओं के लिए कस्टमाइज पैकेज का भी प्रावधान होगा परिवहन विभाग में परमिट और दूसरी प्रक्रियाओं का सरलीकरण करके ऑनलाइन किया जाएगा।

डीएलसी दरों का निर्धारण करके उन्हें जियो टैगिंग किया जाएगा

महिलाओं को मिलेंगे फ्री सेनेटरी नैपकिन अगले साल से अलग से कृषि बजट होगा पेश फिर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू प्रतियोगी एग्जाम के लिए रोडवेज में मिलेगी फ्री यात्रा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख थड़ी-ठेलों वालों को मिलेंगे एक-एक हजार चारु दिवंगत विधायकों के नाम पर खुलेंगे कन्या महाविद्यालय
किसानों की कर्ज माफी के लिए लाएंगे वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम किसानों और पशुपालकों को देंगे बिना ब्याज के 16 हजार करोड़ का लोन सीएम ने कहा समय किसी का इंतजार नहीं करता जनता के साथ कमिटमेंट है जनसेवक हैं।

तरसती है हम यह कहते हैं लेकिन हमें यह भावना रखनी चाहिए । हम 56 इंच का नहीं 60 इंच का सीना रखते हैं। बोले – यह काम आपने अच्छा किया है
इस पर स्वागत करने के लिए गहलोत ने विपक्ष पर चुटकी ली ।कहा – समय किसी का इंतजार नहीं करता है।

हम 56 नहीं बल्कि 60 इंच का सीना रखते हैं

जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू की जाएगी। इससे राजस्थानी फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा राजस्थानी फिल्म के निर्माण पर 25 लाख तक का इंसेंटिव दिया जाएगा।

राजस्थानी फिल्मों के निर्माण के लिए वायबिलिटी गैप फण्ड दिया जाएगा 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों में राजस्थान उत्सव का आयोजन होगा
राजस्थानी फिल्मों के निर्माण पर जीएसटी में भी छूट दी जाएगी। प्रदेश के 10 हजार कलाकारों और युवाओं के लिए नेहरू यूथ कल्चर प्रोग्राम चलाया जाएगा।

प्रदेश में अनिवार्य f.i.r. सिस्टम शुरू किया गया है विपक्ष तो आंकड़ों के मायाजाल में उलझने की बजाय इसका सम्मान करना चाहिए। नोहर में खुलेगा नया पुलिस थाना
प्रदेश में नए पुलिस थाने और पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत करने की घोषणा
जयपुर एयरपोर्ट s.m.s. अस्पताल में खुलेंगे पुलिस थाने बीकानेर अलवर में वाणिज्यक न्यायालय खोले जाएंगे।  मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों को दोहराया असंभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है संभव से भी आगे निकल जाना
सिरोही जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय का निर्माण होगा

18 बांध के जीर्णोद्धार के लिए 70 करोड़ की घोषणा इन्दिरा गांधी लिफ्ट परियोजनाओं के लिए चुरू हनुमानगढ़ की 3 लिफ्ट योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधानईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष से बोले मुख्यमंत्री आपने योजना बनाई थी, हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं आप लोग इस बारे में मोदी जी से बात कीजिए।

जयपुर और अजमेर में इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात की थी
आपके 25 सांसद राजस्थान से जीतकर गए हैं ऐसे में आप लोगों को भी इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की कोशिश करनी चाहिए । जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए 2000 करोड़ से अधिक की लागत से काम होगा

20 लाख घरों को दिया जाएगा पेयजल कनेक्शन

पाक विस्थापितों के लिए आवासीय योजना की घोषणा जोधपुर में 1700 विस्थापित परिवारों को आर्थिक संबल देने के लिए लाई जाएगी योजना नई बसों के साथ ग्रामीण वर्ष परिवहन सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की गई पिछली भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था इस सेवा को 6000 ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सेवा से जोड़ा जाएगा।

वाटिका महला जयपुर निवाई टोंक नसीराबाद किशनगढ़ आबूरोड भिंडर बांसवाड़ा में 3000 आवास का निर्माण हाउसिंग बोर्ड करवाएगा जयपुर में बनेगा कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब, दिल्ली की तर्ज पर बनेगा विधानसभा के पास होगा ।

इस घोषणा पर भी मुख्यमंत्री ने ली चुटकी इस क्लब से कुछ लोगों को तो फायदा मिलेगा जो चुपके-चुपके दिल्ली जाकर क्लब में चर्चा करने में माहिर हैं

जयपुर में 700 करोड़ की लागत से विकास कार्य

जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पाक विस्थापितों के लिए भी बजट में की गई घोषणा 1000 करोड़ की लागत से नगर परिषद नगर पालिका की मेजर सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा प्रत्येक नगर निगम की 30 किलोमीटर,
नगर परिषद की 20 और नगर पालिका की 10 किलोमीटर मुख्य सड़क बनाने की घोषणा की।

PWD के तहत बनाई जाएंगी

यह सड़केंआगामी वर्ष में 3880 करोड़ की लागत से 1000 किलोमीटर से अधिक की सड़कों के निर्माण मरम्मत कार्य करवाए जाएं

इस पर 22 करोड़ का खर्च आएगा शहीद सैनिकों के माता-पिता के लिए तीन लाख की अवधि को बढ़ाकर किया 500000 पुजारियों का मानदेय 1800 से बढ़ाकर 3000 किया। स्वतंत्रा सेनानियों के लिए 25000 की पेंशन को बढ़ाकर 50000 करने की घोषणा

50 वन-धन केंद्रों का गठन किया जाएगा इस पर 22 करोड़ का खर्च आएगा
शहीद सैनिकों के माता-पिता के लिए तीन लाख की अवधि को बढ़ाकर किया 500000 पुजारियों का मानदेय 1800 से बढ़ाकर 3000 किया।
स्वतंत्रा सेनानियों के लिए 25000 की पेंशन को बढ़ाकर 50000 करने की घोषणा मानसिक विमंदित बच्चों को दी जाने वाली अनुदान राशि को दोगुना करने की घोषणा
नेहरू बाल संरक्षण के तहत बाल नशा मुक्त केंद्रों की स्थापना की जाएगी
25,000 आंगनबाड़ियों को चयनबद्ध तरीके से नंदी घर शाला में क्रमोन्नत करने की घोषणा।

सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मिलेंगे सेनेटरी नैपकिन
सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त दवा योजना के तहत उपलब्ध कराने की घोषणा। इसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मुहैया कराए जाएंगे सेनेटरी नैपकिन इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया।

सभी जिला मुख्यालयों पर इंदिरा महिला सशक्तिकरण केंद्र की स्थापना होगी इस पर 15 करोड रुपए खर्च होंगे ।सीधी खरीद का प्रावधान अमृता सोसाइटी के आधार पर किया जाएगा।

एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे ।ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ का उत्थान कोष बनाया जाएगा। देवनारायण योजना के लिए 200 करोड़ के बजट की घोषणा कॉलेज जाने वाले और रोजगार पर जाने वाले दिव्यांगों को 2000 स्कूटी दी जाएगी।

 

राज्य में नई कॉलेज पीपाड़, जोधपुर, जैसलमेर, खंडेला, सीकर, नागौर, मंडावर, दौसा, उदयपुरवाटी, झुंझुनू, राजाखेड़ा, चिखली, डूंगरपुर में नई कॉलेज खुले जाएंगे
राजसमंद में किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की
भिंडर में गजेंद्र सिंह शक्तावत के नाम पर सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी के नाम पर और सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के नाम पर कॉलेज खोलने की घोषणा की गई
पिलानी मंडोर जोधपुर नागौर में नवीन प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। बांसवाड़ा में 25 करोड़ की लागत से वेद विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी
जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी एडवांस तकनीक की घोषणा

100 राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा ।शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ को अपग्रेड कर शांति एवं अहिंसा निदेशालय बनाने की घोषणा की गई। जयपुर में मूक-बधिर बधिर बच्चों के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूक-बधिर बच्चों को समान अवसर उपलब्ध कराए जाएंगेकोटा अजमेर जोधपुर पाली जोधपुर में विशेष योग्यजन आवासीय कॉलेज खोले जाएंगे
जोधपुर में 400 करोड रुपए की लागत से थिंकटैंक रीजनल यूनिवर्सिटी बनेगी
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में इससे नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकेगी।

पीपीपी मोड पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा ।ओवर स्पीड पर रोक के लिए पीपीपी मोड़ पर बनेगी योजना सड़क सुरक्षा कोष में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान।

1200 महात्मा गांधी विद्यालय खोले जाएंगे 5000 की आबादी वाले सभी गांव में खोले जाएंगे महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 600 राजकीय विद्यालयों में खोले जाएंगे कृषि संख्या 37400 आंगनबाड़ी केंद्र प्री प्राइमरी बच्चों के लिए 225 करोड़ रुपए की लागत से संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

फूड सेफ्टी निदेशालय की स्थापना होगी  ।इससे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान साल भर चलाने में मदद मिलेगी। सिलिकोसिस बीमारी के रिसर्च के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर प्रोत्साहन राशि
सड़क हादसे में घायल को पहुंचाने पर 5000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में आयुर्वेद वैलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना होगी। जयपुर अजमेर सीकर में बनेंगे आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी महाविद्यालय 8 महाविद्यालयों में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे ।राज्य के धार्मिक स्थल पर पीपीपी मोड से बनेंगे योग सेंटर पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैटरनिटी स्थापना होगी।

जयपुर s.m.s. में हार्ट लग्स प्रत्यारोपण सुविधाओं का विस्तार होगा
सर्जिकल सुविधाएं विकसित करने के लिए 30 करोड़ का बजट में प्रावधान
उदयपुर और जोधपुर में नेचुरोपैथी के कॉलेज खोले जाएंगे।

50-50 बेड क्षमता के चार नए आईसीयू डेवलप होंगे। जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टिट्यूट की स्थापना होगी। सीएम ने कहा- जिला चिकित्सालय भीलवाड़ा भरतपुर पाली में 30 बेड के आइसीएयू बनेंगे ।जयपुर में 50 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की स्थापना होगी।

गांव के साथ साथ शहरों में रोजगार की गारंटी 100 दिन के जगह 200 दिन का रोजगार मिलेगा ।राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी
मॉडल सीएचसी भी तैयार होंगे।

अजमेर में राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी ।अजमेर में राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी  सीएम ने कहा विधायक अपने क्षेत्र में एक सीएससी का चयन करें जिसे मॉडल सीएससी बनाई जाएगी।

शाहपुरा जयपुर के चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगाकैमरी, रामगढ़, सिरोही, खींवसर, नैनवा, सवाई माधोपुर, राजाखेड़ा, धौलपुर, उनियारा, सम, जालौर ओसिया, जालौर सुमेरपुर पाली सहित प्रदेश के 50 अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोट करेंगे।

जयपुर के गणगौरी बाजार चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार होगा।
बाड़मेर दातारामगढ़ जैसलमेर सिवाना सपोटरा जोधपुर हिंडौन नागौर में 30 नए पीएचसी खोले आएंगे।

 

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम