राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां स्वास्थ्य कारणों से तीसरी बार एकांतवास में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo - Satish poonia

Jaipur News।राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सोमवार को तीसरी बार कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से एकांतवास में चले गए हैं। खुद पूनिया ने अपना स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने सोमवार सवेरे एक ट्वीट कर कुछ दिनों तक मोबाइल और व्यक्तिगत रूप से मिलने में असमर्थता प्रकट की है।

https://www.facebook.com/339835596096353/posts/3656355814444298/

 
पूनियां ने ट्वीट में लिखा कि नमस्कार, कोविड19 के बाद उपचार ले रहा हूं। अत: स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय मोबाइल पर तथा व्यक्तिगत रूप से मिल नहीं पाऊंगा। कार्यकर्ता, संवाद केन्द्र के फोन 9116767676 पर फोन अथवा व्हाटस अप कर सकते हैं, मैं स्वस्थ्य होते ही शीघ्र आपके समक्ष आऊंगा। आशा है सहयोग करेंगे।
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. पूनियां स्वास्थ्य कारणों से गुरुग्राम स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बताया गया है कि वे चिकित्सकों की सलाह पर कुछ सामान्य जांचों के सिलसिले में भर्ती हुए हैं। लेकिन, इसके पीछे उन्होंने अपने ट्वीट में पूर्व में कोविड 19 से संक्रमित होने का कारण बताया है। संवाद केंद्र के नंबर जारी करते हुए उन्होंने लिखा है कि कार्यकर्ता और आमजन कुछ दिनों के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पूनिया ने जल्द स्वस्थ होकर फिर से नियमित कामकाज संभालने और मुलाकातें करने की भी बात कही है। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम