राजस्थान में बढ़ सकता लाॅकडाउन, शादियों पर लग सकती रोक

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Jaipur।राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बेकाबू होने और इससे संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने के साथी मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने को लेकर गंभीर और चिंतित गहलोत सरकार ने अब और सख्ती करने का मानस बना लिया है।

राजस्थान में 31 मई तक लाॅकडाउन लगाने की संभावना प्रबल हो गई है ।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी होंगे साथ ही आमजन के अपील के बाद भी नही मानने के कारण शादियों धार्मिक आयोजन कार्यक्रम सभी पर रोक लग सकती है।

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राजस्थान का पूरा प्रशासनिक अमला आमजन को इस कोरोनावायरस की भयावहता को लेकर बार-बार अपील कर रहा है कि घरों से बाहर ना निकले।

सावधानी रखें सोशल डिस्टेंसिंग रखिए शादियों में मेहमान 50 बुलाएं सोशल डिस्टेंसिंग रखें मास्क का प्रयोग करें लेकिन विडंबना है कि सरकार के सारे प्रयासों को आमजन नकारते हुए।

अपनी मनमानी कर रहा है और यही कारण है कि कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और मजबूर होकर सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने और शादी समारोह धार्मिक आयोजन आदि पर रोक लगाने जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं।

वही आज आधी रात से ही प्रदेश की सारी सीमाएं सील कर दी गई है तथा तथा टोल नाके भी बंद कर दिए गए हैं निजी वाहनों पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर घातक बनती जा रही है और इसका प्रसार रोकने के लिए राजस्थान गृह विभाग ने 23 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की जो 26 अप्रैल यानि कल सोमवार सुबह 5 बजे से प्रभावी होंगी। नई गाइडलाइन में सरकार द्वारा काफी सख्ती की गई है जिसके चलते मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना अधिकृति अनुमति यात्री निजी वाहनों द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा नहीं कर सकेंगे।

पूरे प्रदेश में यह प्रतिबंध लागू होगा। एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा के लिए केवल सार्वजनिक परि​वहन की बसों को ही अनुमति होगी। बसों में भी 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे।

अब किराना, आटा चक्की, सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ और पशु चारे की दुकानें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक यानी सिर्फ 5 घंटे खरीदारी के लिए खुलेगी, वहीं ये दुकानें शनिवार और रविवार को बिल्कुल बंद रहेगी। वहीं डेयरी, फल एवं दूध सब्जी की दुकानें व मंडी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी।

शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5.00 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेन्ड कर्फ्यू रहेगा। जिसमें आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल आने जाने, बैंकिंग सेवाएं, टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियां, निर्माण संबंधी गतिविधियां, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से आने जाने के अलावा अन्य आवागमन बंद रहेगा।

निजी वाहन अब पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही पम्प से ले पाएंगे। दोपहर 12 बजे बाद निजी वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा। सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई वाहनों को पहले की तरह डीजल-पेट्रोल मिलता रहेगा।

बैंक और बीमा ऑफिस आमजन के लिए सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। कोविड प्रबंधन से सीधे जुड़े कार्यालयों व आपातकालीन सेवा वाले विभागों के साथ वन्य जीव विभाग, आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ सरकार से अनुमति प्राप्त कार्यालय 4 बजे तक खुलेंगे, वहीं बाकी कार्यालयों को बंद रखा गया है।

अगर कार्यालय का कोई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव आता है तो कार्यालय 72 घंटे के लिए सील होगा। नई गाइडलाइन में ई-मित्र, आधार केंद्रों को खोलने की अनुमति दी गई है।

विवाह समारोह में केवल 50 लोगों को आने की अनुमति होगी इसी के साथ शादी से जुड़े कार्यक्रम अब 3 घंटे के भीतर निपटाने होंगे। शादी-समारोह के लिए पूर्व में दिए गए कपड़े सिलाई, ज्वैलरी व अन्य आवश्यक सामान की होम डिलीवरी की जा सकेगी।

गृह विभाग ने सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए संशोधित आदेश

 

वहीं गृह विभाग ने सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए संशोधित आदेश जारी किए हैं जिसके तहत अब सब्जी विक्रेताओं का सब्जी बेचने का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। इसी के साथ एलपीजी वितरण का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। नए आदेश कल से यानि 26 अप्रैल से प्रभावी होंगे।

 

विदित है मध्य प्रदेश मैं भी सरकार ने कोरोना संक्रमण की भयावहता और आमजन पर सरकार और प्रशासन की अपोलो और समझाइस कासा नहीं होने पर शक्ति अपनाते हुए शादियों तक पर रोक लगा दी है

और टेंट होटल धर्मशाला ओं शादियों के रिसोर्ट वालों को पाबंद कर दिया है जिन्होंने भी शादी समारोह वालों से एडवांस राशि के लिए उन्हें वापस लौटा दी जाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम