Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर
राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आनंदपाल केस में 115 नामजद समेत अन्य मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो वे हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात में बड़ा आंदोलन करेंगे। कालवी ने कहा कि आनंदपाल और पद्मावत मामले में दर्ज किए गए मुकदमों के अलावा राम मंदिर, आरक्षण और एससी एसटी एक्ट संशोधन जैसे मुद्दों पर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो इसका खामियाजा भुगतना होगा।
कालवी ने बताया कि आनंदपाल प्रकरण में 115 नामजद, पद्मावत मामले में 168 के तहत दर्ज मुकदमों में 58 अभी पेंडिंग हैं, जिन्हें वापस लिया जाए। ये मांगे केन्द्र सरकार को पूरी करनी होंगी, इसके अलावा 12 हजार मुकदमे सांवराद में समाज के लोगों पर दर्ज किए गए थे। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की लहर पर कालवी ने कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी की कोई लहर नहीं थी। ये समाज का कहर था। राजपूत समाज ने खुला विरोध कर कमल का फूल हमारी भूल का नारा दिया था जिसे सभी वर्गो ने स्वीकारा और भाजपा की यह हालत हुई।