जयपुर(शिवशंकर छीपा )। विधानसभा चुनाव के लिए अजमेर जिले के संभावित उम्मीदवारों के लिए शनिवार को मशक्कत की गई । जिसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिताऊ व संभावित दावेदारों के नामों के लिए की जा रही रायशुमारी के दौरान धौलपुर के राजा खेड़ा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी सामने आया हैजिसके लिए राजाखेड़ा के आने वाले भाजपा नेताओं और संगठन पदाधिकारियों नेनाम सुझाया हैं।
आमेर के होटल केके रॉयल डेज में चल रही भाजपा की रायशुमारी में क्षेत्र के कुछेक ने तो यहां तक कह दिया कि इस सीट से वसुन्धरा जी के अलावा कोई अन्य जीत ही नहीं सकता वहीं तो कुछेक ने कहा कि यदि महारानी सा यह से लड़े तो ठीक वरना स्थानीय नेता में ही टिकट देकर चुनाव लाडवा दिया जाए। उम्मीदवारो की माथापच्ची में आमंत्रित नेता व पदाधिकारी को एक प्रपत्र दिया जिसमें सुझाव व 3 नाम मांगे गए जिसमें सीएम राजाखेडा के लिए रखी डिमांड कार्यकर्ताओं ने राजे को टिकट देनेकी मांग की ।