राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Jaipur । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय किसान नेता स्वर्गीय श्री राजेश पायलट की 21वी पुण्यतिथि आज शुक्रवार को “प्रेरणा दिवस” के रूप में मनाई गई। जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा में आयोजित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी, सुरज्ञान गोसल्या, बाबू लाल गोळ्यां, सादिक़ चौहान, सलमान बैग, पार्षद सीएम शर्मा, श्रवण मेराठी,

धर्मेंद्र मीणा, रामकुमार यादव, बंसी गोळ्यां, सुनील शर्मा एडवोकेट, राहुल देवतवाल, मोहन एडवोकेट, हेमेंद्र सिंह, युवराज सैनी, राकेश सैनी, अशोक गुर्जर वार्ड अध्यक्ष, उमेश चौधरी, देवकरण गुर्जर, रामपाल सिंह, सुशांत सिंह, राजेन्द्र शर्मा, जेपी सैनी सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं और आम जनो ने दिवगंत राजेश पायलट  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

कोरोना गाईड लाइन का पालन कर कार्यक्रम संचालित किया गया और आमजन को सेनेटाइजर ओर मास्क वितरण किया गया। इससे पूर्व महेंद्र सिंह खेड़ी के नेतृत्व में गायों को चारा खिलाया।

इस अवसर पर उनके द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए  महेंद्र सिंह खेड़ी ने कहा कि हम सब के मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत स्व: श्री राजेश पायलट जी ने किसानों, युवाओं, बालिकाओं की शिक्षा, शोषित वर्ग के हितों के लिए कार्य करते हुए अपना जीवन राज्य व देश की सेवा में समर्पित किया था।

महेंद्र सिंह खेड़ी ने संबोधित करते हुए स्व: श्री राजेश पायलट  के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज राजेश पायलट  की याद में प्रदेश भर में प्रार्थनाएं, सर्व धर्म सभा, गरीबों को राशन वितरण, अस्पतालों में भोजन वितरण, मास्क एवम सैनिटाइजर बांटकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता (पैनलिस्ट) सादिक चौहान ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत आदरणीय राजेश पायलट जी द्वारा किसानों के हितों में किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता वह किसानों के सच्चे हितैषी थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.