
जयपुर। सीएम वसुंधरा राजे ने आज सिविल लाइन स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने यहां दीपक जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान छोड़कर कहीं भी जाने वाली नहीं हूं। मैं यहां डोली में बैठकर आई थी अब यहां से मेरी अर्थी ही जाएगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बाहरी बताकर सवाल पूछने वाले बताएं उनका पीहर और ससुराल कहां है। मेरा तो यहां हैं मैं राजस्थान छोड़कर जाने वाली नहीं हूं। आखिरी सांस तक मेरा काम राजस्थान के अंदर है।
इन पांच साल में राजस्थान को आगे बढ़ाने का काम भाजपा ने डटकर किया है। पांच साल में जो काम हुए हैं शायद पचास साल के अंदर नहीं हुए। मैं इतन ही कहना चाहूंगी कि गौरव यात्रा और बूथ कार्यक्रमों के द्वारा कार्यक्र्ताओं से मिलने का जो काम हुआ है। उसमें मैंने उत्साह और उर्जा बहुत करीब से देखी है। मैं यह कहना चाहूंगी कि मुझे तो पूरा विश्वास है कि आने वाले समय के अंदर चाहे किन्हीं लोगों ने कहा होगा कि पांच साल में चेंज होता है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। इससे पहले सीएम ने दी जलाएं और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र शेखावत, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।