राजस्थान लोक सेवा आयोग RAS साक्षात्कार व परिणाम को लेकर संदेह के दायरे में, डोटासरा के परिजनों को सौगत और गरिमा को….

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Ajmer News। राजस्थान लोक सेवा आयोग आर ए एस 2018 कि साक्षात्कार और परिणामों को लेकर संदेह के दायरे में आ गया जब शिक्षा राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू तथा पुत्रवधू की बहन और भाई को परीक्षा में 50% अंक होने के बाद भी साक्षात्कार में तीनों को समान 80% अंक दे दिए जबकि गरिमा जिंदल जिसके परीक्षा में 100 % से अधिक नंबर थे उसे साक्षात्कार में मात्र 25 अंक दिए । डोटासरा की पुत्र वधू और पुत्रवधू की बहन व भाई पर आयोग की इस मेहरबानी को लेकर सोशल मीडिया पर सवेरे से ही कटाक्ष चल रहे हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस 2018 भर्ती के परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किए हैं । इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश शिक्षा राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा तथा पुत्रवधू की बहन प्रभा तथा भाई गौरव तीनों को ही साक्षात्कार में समान रूप से 80–80 प्रतिशत अंक दिए जाकर उनको सफल घोषित किया गया है।

आर ए एस भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा और पुत्रवधू की बहन प्रभा व भाई गौरव के लिखित परीक्षा में औसत 50% अंक मिले थे लेकिन इन तीनों को साक्षात्कार मे 80% समान रूप से अंक दिए गए जबकि इसी भर्ती परीक्षा में गरिमा जिंदल पुत्री आनंद कुमार जिंदल लिखित परीक्षा में सभी विषयों में 100% फ़ीसदी नंबर प्राप्त किए थे ।

लेकिन साक्षात्कार में उसे मात्र 25% अंक दिए गए इस विरोधाभास को लेकर राजनीतिक हलकों के साथ ही आम चर्चा है कि गरिमा जिंदल की जान पहचान सिफारिश और अन्य सुविधा नहीं होने के कारण लिखित परीक्षा में 100% नंबर लाने के बाद भी उसे साक्षात्कार में मात्र 25% नंबर दिए गए जबकि दूसरी ओर

राजनीतिक रसूख रखने वाले और शिक्षा मंत्री की पुत्रवधू और पुत्रवधू की बहन व भाई होने के नाते लिखित परीक्षा में 50% अंक लाने के बाद भी उनको साक्षात्कार में 80% अंक देकर शिक्षा मंत्री को खुश करने की कोशिश आयोग के अध्यक्ष और अधिकारियों द्वारा की गई है ?

राजस्थान लोक सेवा आयोग इन अंको के समीकरण को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है।

इनकी जुबानी

मेरी पुत्रवधू और उनके भाई व बहन को उनकी योग्यता के आधार पर अंक दिए गए हैं न की शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पुत्रवधू व उनके थिश्तेदार होने के नाते

गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सरकार

पुत्रवधू का भाई गौरव के अंक
I- 48.75%
II- 41.25%
III- 50%
IV- 49.75%
Total Written 47.44%
Interview 80%

पुत्रवधू की बहन प्रभा के अंक

I-41%
II-48.37%
III-44.12%
IV-49.75%
T. Written 45.81%
Interview 80%

पुत्रवधू प्रतिभा के अंक

I- 46%
II-48%
III-51%
IV-56%
T. Written 50.25%
Interview 80%

गरिमा पुत्री आनन्द जिंदल के अंको की स्थिति

IMG 20210721 171826

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम