अजय माकन व सचिन पायलट की दिल्ली में मुलाकात से राजस्थान की राजनीति गरमाई

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Jaipur News/ अशफाक कायमखानी।कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब मे अपनी अथोरिटी साबित करने के बाद अब राजस्थान मे एक साल से गहलोत व पायलट के मध्य चल रहे टकराव को खत्म करके मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार के साथ राजनीतिक नियुक्तिया एवं संगठन स्तर पर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनयन करके अब फिर से हाईकमान अपनी अथोरिटी साबित करने का मन बना चुका है।

हाईकमान के रुख को भांपकर मुख्यमंत्री गहलोत पहले के अपने अड़ियल रुख से मामूली नरम जरुर पड़े है। लेकिन गहलोत सचिन पायलट के राजस्थान मे दखल रखने को अभी तक तैयार नही हुये है।

दो दिन पहले कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल व अजय माकन राजस्थान का मसाला सुलझाने जयपुर आये थे।

जयपुर मे मुख्यमंत्री से लम्बी मंत्रणा करके उन्हें हाईकमान की मंशा बताकर गये एवं साथ मे गहलोत के सुझाव व सुलह का मसोदा भी लेकर गये। जयपुर से दिल्ली जाकर दोनो नेताओं ने हाईकमान को हकीकत से अवगत करवाया दिया। आज शाम को दिल्ली से जयपुर रवाना होने से पहले माकन की दिल्ली मे पायलट से अकेले मे एक घंटे की मुलाकात ने राजस्थान मे हलचल पैदा कर दी है।

बुधवार व गूरुवार को विधायकों व नेताओं से दो दिन माकन का मिलने का प्रोग्राम विधिवत जारी हो चुका है। माकन दो दिन जयपुर रहकर विधायकों से फीडबैक लेकर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगें।

लेकिन पर्दे के पीछे मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार पर चल रहे घटनाक्रमों पर जमकर राजनीतिक गोठिया सेट करने की बात आ रही है। जबकि मुख्यमंत्री गहलोत अब भी जैसे तैसे करके मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव के अलावा राजनीतिक नियुक्तियो को वर्तमान समय मे टाल कर उसे आगे लेजाने की भरपूर कोशिश मे बताते है।

कुल मिलाकर यह हझ कि मुख्यमंत्री गहलोत फिलहाल मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को आगे ले जाने की भरपूर कोशिश मे है। जबकि हाईकमान अब अपनी अथोरिटी साबित करना चाहता है।पायलट अब किसी भी सूरत मे मामलो को लम्बा खींचने के पक्ष मे नजर नही आ रहे है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.