राजस्थान सियासत- डोटासरा बदलेंगे,जैन,आजंना व बामणिया की मंत्रीमंडल से हो सकती छुट्टी,नवरात्रा मे…

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Rajasthan politics : राजस्थान मे पंजाब के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही वर्चस्व की लडाई को अब आलाकमान पूर्ण विराम देने के मूड मे आ गया है और सत्ता व सगंठन मे तालमेल बिठाने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर सत्ता और सगंठन मे आमूल-चूल बदलाव करने जा रहा है । सगठंन मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का गोविंद सिंह डोटासर का बदलना तय है तथा मंत्रीमंडल मे जैन,आजंना व बामणिया की छुट्टी हो सकती है ऐसे संकेत है ।

सूत्रों की माने तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का बदला जाना लगभग तय होगया है । इस पद पर कौन काबिज होगा, इस पर मशक्कत जारी है । सूत्रो के अनुसार इसके लिए किसी ब्राह्मण नेता की तलाश की जा रही है और यह चेहरा रघु शर्मा का भी हो सकता है और महेश जोशी का भी ।इन दोनो के अलावा अन्य पर भी चर्चा है

आलाकमान की मंशा है कि इस कुर्सी को फिर से सचिन पायलट संभाले । लेकिन पायलट फिलहाल इसके लिए राजी नही है । उनको मनाने और समझाने की प्रक्रिया जारी है । यदि वे नही माने तो अशोक गहलोत अपने निकटतम रघु शर्मा या महेश जोशी में से किसी एक को इस कुर्सी पर बिठा सकते है ।

 

सूत्रो के अनुसार मंत्रीमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव का कार्य अगले माह में पूरा कर लिया जाए । राजस्थान प्रभारी अजय माकन की ओर से पूरे होमवर्क की सूची सौपी हुई है । लेकिन अब नए सिरे से नामों पर विचार किया जा रहा है ।

सूत्रो के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हरीश चौधरी और रघुवीर मीणा के नाम पर विचार चल रहा है तो वही पायलट गुट अपने किसी व्यक्ति को पीसीसी चीफ बनवाना चाहता है और पायलट गुट से हेमाराम चौधरी को भी इस कुर्सी पर काबिज करने की चर्चा है । इससे डोटासरा को हटाने की भरपाई हो जाएगी और जाटों की नाराजगी भी नही झेलनी पड़ेगी ।

जहां तक मंत्रीमंडल की बात है, इसका विस्तार भी होगा और पुनर्गठन भी सूत्रो के मुताबिक दिल्ली में बनाए जा रहे फार्मूले के तहत अशोक गहलोत के 6 विश्वस्त मंत्रियों पर आलाकमान की गाज गिर सकती है और उनको मंत्रीमंडल से हटाने पर विचार विचार किया जा रहा है उनमें प्रमोद जैन भाया, उदयलाल आंजना, बामनिया प्रमुख रूप से शामिल है ।

 

खाचरियावास व कल्ला का बदल सकता पोर्ट फोलियो

यदि रघु शर्मा को मंत्रीमंडल से हटाया जाता है तो उनका पीसीसी चीफ बनना लगभग तय है । जबकि प्रतापसिंह खाचरियावास और बीडी कल्ला का विभाग भी बदला जाना सुनिश्चित है । पायलट गुट से 4 मंत्री बनाया जाना लगभग तय हो चुका है । मुरारीलाल मीणा, दीपेंद्र सिंह, इन्द्रराज गुर्जर तथा हेमाराम चौधरी ।
इन 4 मंत्रियों में से एक उप मंत्री या दो राज्य मंत्री, एक कैबिनेट तथा एक डिप्टी सीएम । अगर हेमाराम चौधरी पीसीसी चीफ नही बनते है तो उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है । गहलोत गुट से भी एक डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है जो एससी वर्ग से होगा ।

नवरात्रा मे हो सकती

दिल्ली में पूरी मशक्कत हो चुकी है । शीर्ष नेतृत्व का अब पूरा फोकस राजस्थान पर है । यहां का झगड़ा समाप्त करना आलाकमान की पहली प्राथमिकता है । संभावना है कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के साथ ही राजनीतिक निययुक्तिया और मंत्रीमंडल में त्वरित गति से बदलाव होगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम