राजस्थान पुलिस विकास कोष की बैठक संपन्न,10 करोड रुपए की राशि के कार्य स्वीकृत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । महानिदेशक पुलिस  एम एल लाठर की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस डेवेलपमेंट फंड की एंपावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा पुलिस डेवलपमेंट फंड के लिए इस वर्ष के लिए स्वीकृत ₹10 करोड़ की राशि के कार्य स्वीकृत किए गए।

लाठर ने बताया कि इस फंड का उपयोग इन्वेस्टिगेशन की सुविधाओं में वृद्धि एवं आमजन की सुविधा के लिए करने को प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने बताया कि थानों में बनाए जाने वाले स्वागत कक्षो में फर्नीचर हेतु लगभग 3 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ।

राजस्थान पुलिस अकादमी में ड्रिल नर्सरी बनाने का कार्य भी इसी फंड से किया जाएगा। साथ ही राजस्थान पुलिस अकादमी में थ्री फेज क्लाइंबिंग वॉल, घोड़ों को लाने ले जाने की सुविधा और हॉर्स राइडिंग स्किल डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर , स्मार्ट क्लासरूम एवं इलेक्ट्रिक टारगेट सिस्टम भी विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस की विभिन्न एजेंसियों की वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

महानिदेशक पुलिस ने बताया कि विभिन्न पुलिस इकाइयों द्वारा साइबर क्राइम व अन्य विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

बैठक में पुलिस इकाइयों द्वारा साइबर क्राइम व अन्य विशेषज्ञों की सेवाओं की मांग और औचित्य बढ़ने के कारण भविष्य में नियमित बजट से राशि प्रस्तावित करने पर सिद्धान्ततः सहमति व्यक्त की गई ।

निर्धारित 10 करोड़ की राशि में से शेष राशि एटीएस, एसओजी, पीटीसी, इंटेलिजेंस व एससीआरबी के आधुनिकीकरण हेतु व्यय किये जायेंगे।

बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस  गोविंद गुप्ता, संयुक्त शासन सचिव गृह  राम निवास मेहता एवं वित्तीय सलाहकार  मेवाराम सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम