इनलाइन स्केट हाॅकी में राजस्थान के खिलाड़ियों ने रनर अप का खिताब जीता

Rajasthan players won the runner up title in inline skate hockey

Jaipur News। आखिल भारतीय विश्वविद्यालय रोलर इनलाइन हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान के पुरूष वर्ग ने रजत पदक पर कब्जा कायम किया । अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रोलर इन लाइन होती प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 फरवरी 2023 आंध्र यूनिवर्सिटी के तत्वधान में विशाखापट्टनम में किया गया।

सचिव योगेंद्र खत्री ने बताया कि भारतीय विद्यापीठ डीम्ड टो बे यूनिवर्सिटी पुणे का प्रतिनिधित्व करते राजस्थान के शुभम पवार कप्तान, कपिल पवार, राहुल पारीक , अजय सिंह राठौड़, कैलाश सुथार, अभिषेक कुमावत, दीपक चौधरी , मनीष घासल ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी इनलाइन हाॅकी में पुरूष वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया ।

राजस्थान के ये सभी पदक विजेता खिलाड़ी गौशाला मैदान, जोधपुर में स्थित स्केटिंग रिंक में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् में में रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षक (अल्पकालिक) एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी कपिल गहलोत के सानिध्य में प्रशिक्षनार्थी है।

सचिव ने प्रकट किया दुख

सचिव ने बताया कि गत कई वर्षों से राजस्थान के खिलाड़ी राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय की रोलर स्केटिंग की टीम भेजने का आवेदन कर रहे हैं परंतु राजस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय से रोलर स्केटिंग की टीम नहीं भेजी जा रही। इस कारण हमारे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मजबूरन राज्य के बाहर अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने हेतु पलायन करना पड़ रहा है। जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों धरा जो पदक प्राप्त हो रहे हैं वह राज्य के बाहर की विद्यालयों के नाम पर आ रहे हैं साथ ही खिलाड़ियों पर वित्तीय बोझ भी पड़ रहा है।