जयपुर/ अब राजस्थान पुलिस को अपराध पर लगाम लगाने रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ जूते चोरी हो जाने या को जाने पर उन्हें ढूंढने का भी काम करना पड़ रहा है।
जी हां यह घटना है प्रदेश की राजधानी जयपुर की जहां महेश नगर में रहने वाले तथा अलवर पोक्सो कोड संख्या एक में माननीय न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित जोगेंद्र कुमार अग्रवाल 6 दिन पूर्व 20 अगस्त को जयपुर शहर के चांदनी चौक स्थित ब्रिजनिधि मंदिर में उनके किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात को अपनी पत्नी और बेटे कृष्णा के साथ गए थे।
मंदिर में जाने के दौरान मंदिर की सीढियों के नीचे उनके बेटे कृष्णा ने रीबॉक कंपनी के जूते जिनकी कीमत करीब ₹10000 बताई जाती है खोल कर रखे थे । मंदिर तथा कार्यक्रम से वापस करीब 10:00 बजे बाहर आए तो न्यायाधीश महोदय जोगेंद्र कुमार अग्रवाल के पुत्र कृष्णा के जूते नदारद थे ।
बेटा कृष्णा, जज अग्रवाल उनकी पत्नी रात को घर आ गए इसके बाद जज ने डाक के जरिए जूते चोरी हो जाने की एक शिकायत रिपोर्ट माणक चौक थाने में भेजी। मानक चौक थाना पुलिस को यह शिकायत कल मिला इस पर पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मंदिर और उसके आसपास में लगे सीसी फुटेज का गाना शुरू कर दिया है ताकि जज के पुत्र कृष्णा के जूते चोरी होने का खुलासा हो सके।