Rajasthan में बेखौफ बदमाश बीच शहर दिन दहाड़े 11 लाख ले उड़े

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Sikar  News। बैखौफ बदमाश शुक्रवार दिन दहाड़े शहर के व्यस्त व्यापार क्षेत्र घंटाघर के पास से 11 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। व्यापारी अमित कुमार पंसारी अपनी नियमित दिनचर्या के तहत घर से घंटाघर के पास आकर अपनी कार खड़ी कर गढ परिसर स्थित श्रीकृष्ण सत्संग भवन में भगवान के दर्शन करने गए। वापसी में कार के चालक की ओर का शीशा टूटा पाया तथा कार की सीट पर रखा बेग गायब था।

व्यापारी ने बताया कि बैग में 10 लाख 26 हजार 355 रुपये थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस उपअधीक्षक सीकर शहर विरेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र के सीसीटीवी केमरों की रिकार्डिंग खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश कार के पास रुके और लोहे की राड से कार का शीशा तोड़ नोटों का बेग लेकर फरार हो गए।

शहर में दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारी दहशत में है तथा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के होने वाले स्वर्ण व्यापार से जुड़े व्यापारी शहर पुलिस की नकारा कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।

क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि घटनास्थल के पचास मीटर के दायरे में सुरजपोल गेट व चांदपोल गेट पर सुबह से ही यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते है लेकिन कुछ ही सेकेण्ड में वारदात कर रहे बदमाशों को पास के व्यापारियों की ओर से रोकने व चिल्लाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.