Rajasthan:इस महीने मार्च में 11 दिनों में ही दोगुने हो गए कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 445 हुआ 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Jaipur। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) महामारी का संक्रमण इस महीने के 11 दिनों में ही बढ़कर दोगुना हो गया है। प्रदेश में 11 मार्च को कोरोना के नए मरीज 203 के आंकड़े पर था लेकिन 20 मार्च को यह आंकड़ा 445 तक पहुंच गया है। जिस रफ्तार (Speed) से कोरोना बढ़ रहा है, उसे अगर समय रहते काबू नहीं किया तो इस माह के अंत तक मई 2020 जैसी स्थितियां बन सकती हैं। मास्क(Mask) पहनने और दो गज की दूरी सरीखे नियमों का पालन नहीं करने जैसी लापरवाही के कारण मार्च में कोरोना केसेज का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की ओर से जारी किए जाने वाले आंकड़ों को आधार मानें तो फरवरी के शुरुआती 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में रोजाना कोरोना के 100 पॉजिटिव (Positive) भी नहीं मिल रहे थे, लेकिन दूसरे सप्ताह से ये मामले बढ़नेलगे। आंकड़ा 100 से ज्यादा होने लगा। मार्च में ये मामले बहुत तेजी से बढ़े। अब आंकड़ा 400 केस प्रतिदिन तक पहुंच गया हैं। राहत सिर्फ इतनी है कि संक्रमण से होने वाली मौतों पर काफी हद तक अंकुश लग गया है।

अकेले मार्च में 7 से 13 तारीख तक 1363 और 14 से 19 मार्च तक 1784 नए पॉजिटिव बढ़ चुके हैं। पिछले साल जब मार्च में कोरोना के मरीज आना शुरू हुए थे तब लॉकडाउन लगाया गया था। उस दौरान अप्रैल और फिर मई में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी। इस साल अब फरवरी के मुकाबले मार्च में कोरोना के मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है। फरवरी में पूरे माह 2845 नए केस मिले थे, जबकि मार्च के 19 दिनों में ही 4167 केस आ चुके हैं। पिछले साल अप्रैल में 2584, मई में 6247, जून में 8829, जुलाई में 24 हजार 423, अगस्त में 38 हजार 789, सितम्बर में 54 हजार 420, अक्टूबर में 61 हजार 641, नवंबर में 71 हजार 130, दिसंबर में 40 हजार 180 नए पॉजिटिव मिले थे।

माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना के आंकड़े बढ़नेके पीछे आमजन की लापरवाही है। फरवरी से शुरू हुई विधानसभा के दौरान बड़ी संख्या में जयपुर सहित अन्य शहरों में धरने-प्रदर्शन हुए। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद रोजगार पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कई रियायतें दी लेकिन आमजन बेपरवाह रहा। इसका नतीजा कोरोना के केस दोबारा बढ़ने लगे।

News Topic : Rajasthan,Jaipur,Corona,Speed,Mask,Medical and Health Department,Positive

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम