बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम- रामलाल शर्मा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Jaipur News। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते बजरी माफियाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर बजरी माफिया पनप चुका है और इन बजरी माफियाओं के ऊपर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक नहीं अनेकों घटनाएं इस प्रकार की घटी है कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी बजरी माफिया के ऊपर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं, तो इन बजरी माफियाओं के द्वारा उन पर हमला किया जाता है। राजस्थान में पांच हजार राजकार्य में बाधा के मुकदमे दर्ज हुए और जो आंकड़े सामने आए हैं वह चौंकाने वाले आंकड़े हैं।

लगभग 300 से अधिक अधिकारी कर्मचारी जिनमें पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है और अधिकारी कर्मचारियो में कॉन्स्टेबल से लेकर डिप्टी एसपी तक अधिकारियों पर बजरी माफियाओं ने हमले किए गए है।

लेकिन आज भी सरकार इन्हीं माफियाओं के साथ खड़ी हुई नजर आती है, ना कि जो प्रशासनिक तंत्र इनके ऊपर अंकुश लगाने के लिए कोशिश करता है, तो अपने आप को ऐसा ही असहाय महसूस करता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.