यूक्रेन से आईं राजस्थान की छात्राएँ जयपुर पहुँची मुख्यमंत्री गहलोत को दिया धन्यवाद

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) के निर्देशानुसार यूक्रेन (Ukraine) से रात को मुंबई लाई गई राजस्थान की छात्राओं (Girl students) को प्रातः उड़ान संख्या 6ई 5384 इंडिगो मुंबई से 08:55 पूर्वाह्न जयपुर भेजा गया। इनकी फ़्लाइट प्रातः 10:30 बजे जयपुर पहुंची जहाँ उनका भव्य स्वागत (Grand welcome) किया गया।

Rajasthan girls from Ukraine reached Jaipur thanks to Chief Minister Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के निर्देशानुसार सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन छात्राओं के प्रति अति संवेदनशील रहे। उन्होंने जब तक छात्राएं सुरक्षित जयपुर नहीं पहुँच गईं तब तक पल-पल की जानकारी ली।

Rajasthan girls from Ukraine reached Jaipur thanks to Chief Minister Gehlot

इस फ़्लाइट में जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर और रावतभाटा की छात्राएँ थीं।

रात्रिकाल में इन सभी छात्राओं को सुरक्षित राजस्थान भवन ले जाया गया जहाँ ठहरने व भोजन का उचित प्रबंध किया गया। फिर प्रातः इनकी फ़्लाइट की व्यवस्था कर इन्हें मुंबई एयरपोर्ट लाया गया। वहाँ से ये छात्राएँ जयपुर पहुँची।

Rajasthan girls from Ukraine reached Jaipur thanks to Chief Minister Gehlot

आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन (Rajasthan Foundation) एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्थान भवन (Rajasthan Bhawan) के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा ने पूरी ज़िम्मेदारी से इन छात्राओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।

[ यूक्रेन में नही मिल रहा पीने का पानी और सामान,शाहपुरा( भीलवाडा) के 5 छात्र फंसे, प्रेस क्लब ने की पहल ]

सभी छात्राओं ने राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी प्रबंधों की भरसक प्रशंसा की और कहा कि उन्हें इस पूरे सफर के दौरान कोई भी परेशानी राजस्थान सरकार ने नहीं होने दी। आगे भी राज्य सरकार यूक्रेन में फँसे राजस्थानी छात्र- छात्राओं को भारत लाने व सुरक्षित घर पहुँचाने की पूरी व्यवस्था करेगी।

यह जानकारी आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने दी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/