राजस्थान में 2 अगस्त से स्कूलों में फिर से लौटेगी रौनक, बजेगी घंटिया, सरकार का यह निर्णय कहीं भारी न पड़ जाए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को पुनः खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जिस पर सभी ने सहमति जताई है लेकिन कब से खोली जाएगी इस पर तारीख का ऐलान नहीं किया गया।

परंतु शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया की आगामी 2 अगस्त से प्रदेश की सभी सरकारी स्कूल है खोल दी जाएगी और उसमें कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी कक्षाएं यथावत संचालित होगी।

विदित है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्य नजर अप्रैल वहां से ही स्कूलों में शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से बंद है और सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।

आगामी 2 अगस्त से स्कूल है खोलने का निर्णय लेने के पीछे सरकार की मंशा यह बताई जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए समुचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे हैं इसीलिए इस को ध्यान में रखते हुए आगामी 2 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।

सरकार का एक सप्ताह मे बदला सुर, स्कूले खोलना कही घातक न बन जाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्वयं पिछले सप्ताह तक लगातार अपने हर बयानों में आगामी तीसरी लहर की संभावना को मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करनी की दुहाई देते हुए प्रदेश में अभी स्कूल में नहीं खोलने के बयान दे रहे थे ।

लेकिन अचानक इस सप्ताह मैं मंत्री परिषद ने स्कूल खोलने पर सहमति भी जाता दी और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 अगस्त से चुने खोलने का निर्णय भी ले लिया कहीं ऐसा नहीं आगामी संभावित तीसरी लहर के लिए सरकार का यह निर्णय भारी पड़ जाए ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम