राजस्थान शिक्षा विभाग –  एक और बना विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आज मिला प्रमाण पत्र, निदेशक अग्रवाल की पहल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में शिक्षा विभाग लगातार नवाचार के रूप में देश और दुनिया में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के युवा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस द्वारा किया गया नवाचार राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम(RKSMBK) ने विश्व कीर्तिमान बनाते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा कर आज उसका प्रमाण पत्र दिया गया।

विदित है की शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों के हुए अध्ययन के नुकसान की पूर्ति करने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला और शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री पवन कुमार गोयल के निर्देशन में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

इस कार्यक्रम के तहत RKSMBK APP के माध्यम से 3 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का अंग्रेजी हिंदी और गणित विषय के भक्ता आधारित प्रथम आकलन में 1 करोड 35 लाख उत्तर पत्रंक(ORC) शिक्षकों के द्वारा ऐप के माध्यम से अपलोड किए गए सभी उत्तर पत्रक(ORC) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का प्रयोग का प्रयोग करते हुए जांच कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था।

राजस्थान सरकार के द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में दक्षता आधारित मूल्यांकन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का नवाचार पूरे विश्व में संभवत पहली बार किया गया जो वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज किया गया ।

आज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के प्रतिनिधि सुश्री अदिति टांक एवं श्री प्रथम भल्ला द्वारा राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा(ACS) पीके गोयल और शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र एक समारोह में दिया गया।

यह राजस्थान के लिए एक गौरव की बात है कि राजस्थान शिक्षा मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के नेतृत्व में और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पीके गोयल के निर्देशन में शिक्षा विभाग के युवा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में यह नवाचार करते हुए पूरे दुनिया में राजस्थान को गौरवान्वित किया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम