राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल भाजपा के मानवेन्द्र

liyaquat Ali
3 Min Read
photo-ashok gehlot facebook post

 

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जसवंत सिंह के विधायक बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। मानवेंद्र ने 2013 का विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से लड़ा और जीता । मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में स्वाभिमान रैली की और ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहते हुए भाजपा से अलग हो गए थे।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मानवेंद्र के पार्टी में आने का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा क्योंकि इससे राजपूत मतदाताओं के वोट पार्टी को मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि मानवेंद्र सिंह दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे।

‘कांग्रेस नेता ने कहा, ‘भाजपा छोड़कर जाने वालों की लंबी सूची है और पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है। हम मानवेंद्र सिंह का स्वागत कर रहे हैं और इससे कांग्रेस और मजबूत होगी।’

पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी सुनिश्चित करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी हो। वहीं भाजपा का कहना है कि मानवेंद्र के इस कदम का पश्चिमी राजस्थान में पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं होगा। संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा,’ मानवेंद्र सिंह का यह राजनीतिक रूप से गलत फैसला है जिसका पार्टी पर कोई असर नहीं होगा।

राजपूत मतदाता भाजपा के साथ रहे हैं और भाजपा के ही साथ रहेंगे।’ राठौड़ ने कहा कि मानवेंद्र को यह फैसला करने से पहले सोचना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि कांग्रेस में उनके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि राजपूत भाजपा के पारंपरिक मतदाता रहे हैं और मानवेंद्र के जाने से इस पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा । राजपूत वोट केवल भाजपा के साथ ही रहेंगे।

कांग्रेस के बाड़मेर जिला अध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि राजपूत समुदाय भाजपा से खुश नहीं था और मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में आने से पार्टी
के लिए जीत की राह और मजबूत होगी। राजपूतों की बड़ी संख्या में वोट हैं जो वसुंधरा राजे सरकार से नाखुश चल रहे थे।

मानवेंद्र के आने से कांग्रेस को फायदा होगा।’ पश्चिमी राजस्थान में अनेक सीटों पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते आ रहे हैं ।
दूसरी ओर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मानवेंद्र के आने से राजपूतों के साथ साथ राजपुरोहित, चारण व प्रजापत मतदाताओं का समर्थन भी
कांग्रेस को मिल सकता है।

बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 31 हजार 425 मतों के अंतर से जीत हांसिल की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र शिव विधानसभा से विधायक हैं, भाजपा विशेषकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनकी नाराजगी जगजाहिर है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *