
जयपुर। हाड़ौती और शेखावाटी के सियासी समीकरण साधने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से राजस्थान के दो दिन के दौरे पर आएंगे। राहुल झालावाड़ में सभा करके हाड़ौती में कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। उसके बाद अगले दिन वे कांग्रेस के परंपरागत क्षेत्र रहे शेखावाटी में सियासी समीकरणों को साधेंगे।
राहुल गांधी झालावाड़ में सभा के बाद रोड शो करते हुए कोटा पहुंचेंगे, राहुल का रोड शो कोटा की चार सीटों को कवर करेगा, राहुल गांधी कोटा में रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार को शहर में महिला कांगेस के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके बाद कोटा से सीकर पहुंचेंगे सीकर में दोपहर में राहुल कांग्रेस की सभा को संबोधित करेंगे।
गत चुनावों में मोदी लहर के बावजूद शेखावाटी ही एक ऐसा क्षेत्र था जहां से कांग्रेस को थोड़ा संबल मिला था कांग्रेस को प्रदेश में मिली कुल 22 सीटों में से चार सीटें शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं से मिली थी. उसके बाद झुंझुनूं की सूरजगढ़ विधायक के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने वह सीट और बीजेपी से छीन ली थी। शेखावाटी की 21 सीट में से अभी कांग्रेस के पास पांच सीट हैं दो सीट फतेहपुर व नवलगढ़ कांग्रेस समर्थक निर्दलियों के पास हैं।
सीकर की आठ सीट में से दो सीट कांग्रेस और एक समर्थक निर्दलीय के पास है झुंझुनूं की सात सीट में से दो कांग्रेस और एक समर्थक निर्दलीय विधायक के पास है चूरू की छह सीट में से कांग्रेस के पास केवल एक सीट सरदारशहर है शेखावाटी को पहले कांग्रेस गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय में यहां परिस्थितियां बदली हैं।
पिछले चुनावों में हाड़ौती कांग्रेस के लिए सबसे कमजोर रहा, यहां 17 सीटों में से कांग्रेस के पास अभी महज हिंडौली की एक सीट ही है।झालावाड़ की चार, बारां की चार और कोटा की छह सीटों में अभी कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है।