राहुल गांधी की यात्रा सियासी पाखंड, भाजपा 4 विधानसभा उपचुनाव जीतेगी – डाॅ सतीश पूनियां

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo - Satish poonia

Jaipur News। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि पार्टी के मोर्चे अग्रिम पंक्ति में वैचारिक एवं राजनीतिक लड़ाई लड़ते हैं, जो संगठन की मजबूती के महत्वपूर्ण कारक होते हैं। मोर्चों की कार्ययोजना बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

पूनियां शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मोर्चा कार्ययोजना बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी चयन एवं चुनाव प्रचार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने आएं, हवाई यात्रा करने आएं, पैदल यात्रा करने आएं कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। ये इनका सियासी पाखण्ड़ है जो वो प्रदेश में आकर कुछ दिन पहले भी कर चुके हैं, जिसमें उनकी पार्टी का विग्रह और झगड़ा स्पष्ट रूप से प्रदेश की जनता ने देखा है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह से असुरक्षित है।

चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनको हार की आशंका अभी से दिखने लगी है क्योंकि जिस तरीके की रेवड़ी बांटने का काम और खास तौर पर चुनाव की छाया में यह जब किया जाता है तो जनता अनभिज्ञ नहीं है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल का बयान कि एक हाथ दो और एक हाथ लो। ये लेन-देन का काम तो कांग्रेस पार्टी पहले से ही करती रही है। कांग्रेस सरकार के मंत्री द्वारा जनता के बीच में इस तरीके से लेन-देन की बात करना कि वह काम तब करेंगे जब उनको वोट मिलेंगे, यह तो सीधे-सीधे एक किस्म की धमकी है लेकिन यह चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनता कांग्रेस की धमकियों से डरने वाली नहीं है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पूरी ताकत से लड़ेगी और जनता के आशीर्वाद से चारों सीटें जीतेगी।

डॉ. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को केन्द्र पर झूठे आरोप लगाने के बजाय पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए। जो कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है उसे थामना कांग्रेस नेतृत्व के बस की बात नहीं है। किसानों को लेकर कांग्रेस जो भी कर रही है वो सियासी पाखण्ड के अलावा कुछ नहीं है। 50 वर्षों तक कांग्रेस को किसानों का कल्याण करने का अवसर मिला, लेकिन एक भी योजना या एक भी ऐसा कानून बता दें जो इन्होंने किसानों के कल्याण के लिए किया हो?

डॉ. पूनियां ने कहा कि भविष्य में राजस्थान में हमेशा के लिए कांग्रेस का सत्ता से विदा होना यह भी इनकी परेशानी का कारण है और इसलिए भूल जाते हैं कि इस देश में आपातकाल, 356 का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार के कारनामे, जातिवाद, अराजकता के हालात भी कांग्रेस ने पैदा किए। कांगे्रस के कई नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम