भीलवाड़ा परिषद आयुक्त ACB के राडार पर 

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

जयपुर/ भीलवाड़ा/ राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर इन पर शिकंजा कसती जा रही है लेकिन फिर भी भ्रष्ट कार्मिक और अधिकारी घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी कड़ी में भीलवाड़ा नगर परिषद की आयुक्त और कुछ कार्मिक राडार पर हैं और इन पर कभी भी गाज गिर सकती है ।

भीलवाड़ा नगर परिषद में टेंडर अर्थात निविदाओं और ठेके देने के मामले के साथ ही निर्माण स्वीकृतियां,कांप्लेक्स निर्माण की स्वीकृतियों और अन्य खरीदी मैं कमीशन और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है इसकी शिकायतें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को समय-समय पर मिल रही है और इसी को लेकर कुछ समय पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए ।

परिषद आयुक्त सहित कुछ कार्मिकों पर कार्यवाही को अंजाम देने की कोशिश की गई थी लेकिन कुछ मिनटों का फासला रहने से यह कार्यवाही फेल हो गई तब से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उच्च अधिकारियों की नजर में परिषद आयुक्त और कुछ कार्मिक राडार पर हैं और इस बार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक की ए सी बी टीम को छोड़कर ऊपर के स्तर से ही टीम कार्यवाही कर सकती है ।