राजस्थान से पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में पंचर बनाने वाला, फोटो स्टेट करने वाला व बीमा ऐजेंट गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
नबाव खान

जयपुर/ राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में स्वर्ण नगरी जैसलमेर से एक फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले तथा साइकिल का पंचर निकालने वाले और एक बीमा एजेंट को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है फोटो कैट की दुकान चलाने वाले युवक के मोबाइल से कुछ सबूत भी मिले हैं और उसी के आधार पर उसके दो सहयोगी पंचर निकालने वाले और बीमा एजेंट को पकड़ा गया।

जैसलमेर के चांधन इलाके से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नवाब खान को सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है उससे पूछताछ के बाद उसके दो और सहयोगियों को कल रात हिरासत मे ले लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है ।

चांधन गांव निवासी नवाब खान (34) पुत्र दिले खान लम्बे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोकल एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। वह 2015 में पाकिस्तान यात्रा पर गया था। पाकिस्तान में आईएसआई के सम्पर्क में आने और उनके लिए जासूसी करने के लिए तैयार होकर वहा से आया था 2015 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटने पर नवाब ने जासूसी का काम शुरू कर दिया। इसके बाद भी वह दो-तीन बार और पाकिस्तान जाकर आया था। नवाब सेना के मूवमेंट आदि से जुड़ी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था।

ऐसे करता वह जासूसी

नवाब कि चांधन कस्बे के हाईवे पर मोबाईल फोन, सिमकार्ड और फोटो स्टेट की दुकान है। इस दुकान की आड़ में फील्ड फायरिंग रेंज में मूवमेंट की जानकारी लेकर पाकिस्तान अपने हैण्डलर को भेजता था। वो अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के डोक्यूमेंट की फोटोकॉपी अपने पास ही रख लेता था और उससे मोबाईल सिम जारी करके मोबाईल नम्बर के ओटीपी अपने हैण्डलर को भेजता था।

फतह खान

पाक हैण्डलर इन भारतीय नम्बरों का उपयोग सोशल मीडिया अकाउंट चलाकर सैन्य कर्मियों एवं नागरिकों को जासूसी के लिए फंसाने में उपयोग में लेते हैं ।हवाला से नवाब को मिलते थे पैसे जासूसी के बदले पाक हैंडलर नवाब को हवाला नैटवर्क के माध्यम से पैसे देता था। जासूसी की पुष्टि होने के बाद इससे पूछताछ की गई तथा मोबाइल फोन में मिले सामरिक महत्व के अहम दस्तावेज के बाद नवाब को गिरफ्तार किया गया है।

नबाव के बाद उसके साथी

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में नवाब ने 2 लोगों के नाम बताए हैं। जैसलमेर के फलसूंड इलाके से रात टायर ट्यूब की दुकान चलाने वाले फतन खान को पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया है और इसी फलसूंड इलाके से एक एलआईसी एजेंट और पासपोर्ट बनाने

पप्पू देवासी

वाले एजेंट पप्पू देवासी नामक व्यक्ति को भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत
मे ले लिया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम