पुलिस निरीक्षक, व उसकी रीडर 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News।ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की अलवर- प्रथम इकाई द्वारा आज सोमवार को भरतपुर में कार्यवाही करते हुये सुरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर एवं सोनिया महिला कानि. ( रीडर) को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में मदद करने की एवज में सुरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना गोपालगढ़, जिला भरतपुर द्वारा अपनी रीडर सोनिया महिला कानि के माध्यम से 10 लाख रूपये रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी की अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री पदम सिंह निवासी संजय नगर, कलक्टर निवास के पास, भरतपुर हाल पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर एवं सोनिया कुमारी निवासी ग्राम जघीना, तहसील व जिला भरतपुर हाल महिला कानि. ( रीडर) पुलिस थाना गोपालगढ़, जिला भरतपुर को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादिया से 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिये थे।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण
अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

 

घूसखोरो की सूचना यहां दे

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 941 -02834 24) सम्पर्क के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम