पुलिस गिरफ्त में आया मुशर्रफ और शहजाद ड्यूटी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news।  श्याम नगर थाना पुलिस ने मुशरर्फ व शहजाद डूटी गैंग के सक्रिय एक बदमाश  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व खाली कारतूस बरामद किए है। हत्या के प्रयास के दर्ज मामले में उसकी व उसके साथियों की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ करने के साथ ही फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

 

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित सोहेल खान (26) राय कॉलोनी हसनपुरा-सी सदर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कांस्टेबल रोहिताश व अजयपाल ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पकड़ कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व खाली तीन कारतूस जब्त बरामद किए गए है। मुन्ना तलवार गिरोह के विरोधी गैंग मुशरर्फ व शहजाद डूटी गैंग का सक्रिय बदमाश है, जिसके खिलाफ सदर, सुभाष चौक व कोतवाली थाने में आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है।
सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला रामगोपाल शर्मा ने बताया कि टोडारायसिंह टोंक निवासी पीडित कृष्णा कुमार 11 दिसम्बर को  टी.एन. मिश्रा मार्ग पर स्थित कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से अपने दोस्त राजू उफ्र खुबीराम के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बदमाश नेमा खान ने कार से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सहित सडक़ पर गिरने पर कार में सवार बदमाश उतरे, जिनसे बचने के लिए कृष्णा कुमार अस्पताल के अंदर भाग गया। जिसके बाद बदमाश अस्पताल के अंदर घुसकर कृष्णा कुमार के सिर, पैर व हाथ पर लोहे के पाईप से वार किए और उसको पकडक़र बाहर ले आए। तभी अस्पताल में तोडफ़ोड़ कर फायर किया गया। हत्या के प्रयास को लेकर नेमा खान, कलीम, रवि मीणा, मुकेश, मुजमील सहित दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपित सोहेल खान ने बताया कि नेमा खान व कृष्ण कुमार पूर्व में साथ-साथ काम करते थे। रुपयों के लेन-देने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी कारण पिछले वर्ष कृष्ण कुमार ने नेमा खान पर फायरिंग की थी। बदला लेने की नीयत से नेमा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृष्ण कुमार पर हमला करवाया था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम