दिल्ली रोड पर बनेगा जन उपयोगी भवन –   विधायक रफीक खान

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

 जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे पर सामुदायिक केंद्र (जन उपयोगी भवन) का शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सहमति के साथ ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में घोषणा की। मामले की जानकारी देते हुए आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी दरियादिली का सबूत देते हुए पूरे राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास एवं जन सामान्य के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया तथा आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी व्यवहारिक तौर पर लाभान्वित किया है।

इसी का नतीजा है कि आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जन उपयोगी भवन की मांग करते ही उन्होंने शीघ्रता से इसकी सहमति दी तथा अति शीघ्र इस संदर्भ में कार्य शुरू किया जाएगा।

   विधायक रफीक खान ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के राज्य भर में शुभारंभ के मौके पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि राजस्थान में गांधी है तो अशोक गहलोत साहब है। इन्होंने जन सामान्य के कार्यों में दरियादिली दिखाई है। उन्होंने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जन सामान्य और हर वर्ग समुदाय के लिए किए गए कार्यो को गिनाते हुए कहा कि बगराना में 1052 फ्लैट्स कच्ची बस्ती वासियों को दिए गए।

जयपुर शहर में 350 से ज्यादा इंदिरा रसोई संचालित है, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, चिरंजीवी योजना, मोबाइल सर्जिकल हॉस्पिटल सहित अन्य कार्यों को बताते हुए इनसे लाभान्वित होने वाले लोगों की विस्तृत जानकारी दी। 

      विधायक रफीक खान ने उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जनउपयोगी भवन की मंजूरी के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्य से जन सामान्य बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि विधायक रफीक खान के प्रयासों से ट्रांसपोर्ट नगर में अंबेडकर भवन को जन उपयोगी भवन एवं कम्युनिटी के लिए निशुल्क जनता को समर्पित कर रखा है जिससे विधानसभा के लोग निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/