पश्चिमी राजस्थान के रास्ते मानसून अलविदा कह ले रहा विदाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। पश्चिमी राजस्थान को मानसून ने अलविदा कह दिया है। पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों में बीते कई दिनों से मानसून की कोई हलचल नहीं हुई है। इन जिलों में तापमापी का पारा लगातार चढ़ रहा है और सूर्यकिरणें आमजन को बेहाल किए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, अमृतसर और बठिंडा के रास्ते पश्चिमी राजस्थान से मानसून की निकासी हो रही है। अन्य जगहों पर भी मानसून की विदाई का क्रम जारी है।
इस बार मानसून उम्मीद के मुताबिक राजस्थान पर पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है। लम्बे समय से मानसून के अनुकूल स्थितियां नहीं होने के कारण जिलों में सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी सात दिनों में प्रदेश में सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही सूर्यदेव के तेवर अधिक तीखे होंगे। कहीं भी बारिश का अलर्ट फिलहाल नहीं है।
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य में मानसून ने 24 जून को दस्तक दी थी। सामान्य तौर पर मानसून 18 सितंबर के आस-पास राज्य से विदाई लेता है लेकिन इस बार यह 28 सितंबर को वापस होना शुरू हुआ। यानी लगभग दस दिन ज्यादा रुका। इस दौरान राज्य में सामान्य बारिश 415 मिलीमीटर से आठ प्रतिशत ज्यादा 449.8 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान में सामान्य की तुलना में 98 प्रतिशत व पश्चिम राजस्थान में 127 प्रतिशत बारिश हुई। राज्य के 33 जिलों में से एक जिले में बहुत अधिक, 10 में सामान्य से अधिक, 16 जिलों में सामान्य, जबकि छह जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। अलवर, बारां, बूंदी, टौंक, झुंझुनूं व धौलपुर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में सामान्य से बहुत अधिक 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम