मुस्लिम महासभा रोजा इफ्तार में मुल्क में अमन, सकून, तरक्की एंव साम्प्रदायिक सौहाद्य दुआ।

जयपुर  । मुस्लिम महासभा जयपुर शहर की होटल पिंकसिटी जयपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ . जिसमें सैकडों कि तादाद में रोजदारो ने शिरर्कत कि, रोजा इफ्तार से पूर्व रोजदारों ने मुल्क में अमन, सकून, तरक्की एंव साम्प्रदायिक सौहाद्य मांगी दुआ ।

मुस्लिम महासभा रोजा इफ्तार में मुल्क में अमन, सकून, तरक्की एंव साम्प्रदायिक सौहाद्य दुआ।

मुस्लिम महासभा के प्रदेश महामंत्री शकील अहमद ने बताया कि मुस्लिम महासभा रोजा इफ्तार अपने आप में साम्प्रदायिक सौहाद्य का प्रतिक बन गया जहा पर सैकडों कि तादाद में मुस्लिम भाईयों के साथ हिन्दू एंव अन्य मजहबों के जिम्मदार शख्शियतों ने रोजा इफ्तार किया तथा मुल्क में शान्ति, सकून एंव तरक्की की दुआ कि मुस्लिम महासभा के जयपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम कुरैशी ने आये हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया  इस अवसर पर पूर्व सांसद महेश जोशी, मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम सांखला एडवोकेंट, कांग्रेस नेता अमीन कागजी, प्रहलाद रघू, सादिक चौहान, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, अर्चना शर्मा, भाजपा से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जैकी खॉन, पत्रकार नूरशीद खॉन, तनवीर अहमद, जाकिर खॉन, आदि ने हिस्सा लिया।