प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में विधानसभा चुनाव का घोषित रूप से बिगुल बज चुका है और प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा तथा कांग्रेस पूरे जोर शोर से चुनाव की रणनीति और तैयारी में लग चुके हैं इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अगले सप्ताह जयपुर दौरे पर आ रहे हैं ।

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजस्थान के विभिन्न आयोजनों के माध्यम से डर करने प्रारंभ कर दिए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक राजस्थान की 10 से अधिक यात्राएं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर चुके हैं और राहुल गांधी भी राजस्थान की यात्राएं कर चुके हैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार राजस्थान के दौरे पर हैं ।

चुनाव को लेकर ही भाजपा द्वारा राजस्थान में परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है और इस परिवर्तन यात्रा का इसी महा 25 सितंबर को जयपुर में संगम के साथ समापन होना है और इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटिका रोड स्थित दादिया में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समाणपण पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।

दूसरी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी भी 23 सितंबर को एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आने का प्रस्तावित कार्यक्रम में कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी जयपुर यात्रा के दौरान मानसरोवर में प्रस्तावित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भवन का शिलान्यास करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । 

एक बार फिर राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले राहुल गांधी की यात्रा हो रही है इससे पहले उदयपुर संभाग में भी प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले राहुल गांधी की यात्रा हुई थी

4 साल बाद जयपुर आऐंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी जयपुर में यह आमसभा साढे 4 साल बाद हो रही है । इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जयपुर के मानसरोवर में 1 में 2019 को आमसभा को संबोधित किया था 25 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में 5 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में होने वाले विशाल जनसभा की तैयारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाषा प्रदेश नेताओं ने प्रारंभ कर दी है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम