राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी व सचिव जाखड़ निलंबित

जयपुर / राजस्थान फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष और सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मोहम्मद अकरम खान ने इस संबंध में जारी किया देश में राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं सचिव राम अवतार जाखड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ।

प्रेम सिंह बाजोर आपको वॉलीबॉल संघ का चेयरमैन एवं भरत सिंह रोलानिया को संयोजक बनेया थदा 5 सदस्यों को शिल करते हुए ऐड हाॅक कमेटी का गठन किया है

 विदित है कि अनिल चौधरी चौकी राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष थे वह भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड के निवासी हैं।