राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 3 जनवरी को राजस्थान में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नये साल के पहला सप्ताह मे दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रही है । राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है ।

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 3 जनवरी को माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय में आ रही हैं वे 3 जनवरी को दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर मानपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगी।

इसके बाद वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन जायेंगी। वहॉं डायमंड हॉल में आजादी से अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आध्यात्मिक सशक्तिरण से स्वर्णिम भारत का उदय विषय पर आयोजित सम्मेलन का उदघाटन करेंगी।

ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव मृत्युंजय ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपति ब्रह्माकुमारीज संस्थान के माउण्ट आबू स्थित ज्ञान सरोवर जायेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। 

इसके बाद प्रात: ध्यान साधना के तत्पश्चात पांडव भवन जायेंंगी, जहां ब्रह्मा बाबा की कमरे तथा समाधि स्थल शांति स्तम्भ पर पुष्पांजलि और ध्यान साधना के पश्चात वे पुन: ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगी।

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति बनने से पूर्व कुछ सालों पहले ब्रह्माकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में आ चुकी हैं और यहां उन्होंने पहले भी कुछ समय बिताया था और उनका इसीलिए यहां से विशेष लगाव हैं और राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार ब्रम्हाकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय पर वापस आ रही हैं।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल के साथ सभी आला अफसरों ने शांतिवन के डायमंड हॉल का दौरा किया।

इस दौरान सिरोही सीईओ टी. शुभमंगला, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एडीएम कालूराम खौड़, एसडीएम राहुल जैन, एसडीएम नीलम लखारा, उपपुलिस अधीक्षक योगेश शर्मा, तहसीलदार रायचन्द देवासी, पर्यटन की उपनिदेशक स्मिता मीना आदि तमाम आलाधिकरी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम