Jaipur(फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 दिन का सम्पूर्ण लॉक डायन की घोषण कर दी है।
राजस्थान में 10 मई से सुबह 5 बजे से लॉक डायन लगाया जाएगा। 10 मई से 24 मई तक ये लागू रहेगा। इसके लिए गाईडलाइन जारी कर दी जाएगी। गाईडलाइन लाइन के अनुसार सख्ती बड़ा दी जाएगी।
प्रदेश में विवाह सामारोह पर भी लगी रोक। गाईडलाइन में सभी धार्मिक आयोजनों पर भी लग सकती है रोक।