प्रदेश में अगले सप्ताह से अनलाॅक में बढेगी छूट, लेकिन…

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur।प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर की गति धीमी होने के बाद राजस्थान सरकार अगले सप्ताह से अनलोड की प्रक्रिया में राहत देते हुए छूट बढ़ा सकती है ।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावहता को लेकर 42 दिन से जारी लॉकडाउन (Lock Down) के बाद राजस्थान सरकार ने 1 जून से अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया जारी करते हुए प्रदेश में व्यापारियों को सवेरे 6:00 बजे से 11:00 बजे तक की छूट देते हुए आमजन को व्यापारियों को राहत दी थी लेकिन 4 घंटे की छूट का आम जनता और व्यापारियों के लिए कोई औचित्य नहीं हो रहा है और व्यापारियों और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।

व्यापारी सवेरे 6:00 बजे से अपने प्रतिष्ठान खोल कर बैठ जाते हैं लेकिन उनको ग्राहकों का इंतजार रहता है गहलोत सरकार ने इस परेशानी पर मंथन शुरू कर दिया है और संभवतया आम जनता व व्यापारियों की मांग को देखते हुए आगामी 8 जून से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत छूट की समय सीमा दोपहर 2:00 बजे तक या 4:30 बजे तक कर सकती है इसी के साथ ही 10 जून से प्रदेश में बंद पड़ी परिवहन सेवाओं को भी फिर से शुरू किया जाएगा

छूट के दौरान अगर यह रहा तो….

गहलोत सरकार आम जनता और व्यापारियों की परेशानियों को देखकर अनलॉक की प्रक्रिया तो शुरू की है और पिछले 5 दिनों से इस अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान जिस तरह शहर के बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है और इसी के साथ ही प्रतिष्ठानों पर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की भी अनदेखी देखी जा रही है और अगर यही स्थितियां इस लंबी छूट के दौरान रहती है तो कोरोनावायरस की तीसरी लहर की भयावहता से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

ऐसे में आमजन को सोचना और समझना पड़ेगा तथा कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करनी होगी अगर पालना नहीं करते हैं तो जीवन आपका है और फैसला आपका ।

इन पर रहेगी रोक बरकरार

 

मिनी अनलॉक 2.0 में तहत जहां कुछ कार्यों में राहत दी जाएगी, तो वहीं कई चीजें ऐसी भी हैं, जिनपर रोक बरकरार रहेगी। विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात और निकासी और प्रीतिभोज की अनुमति नहीं होगी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, खेल-कूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों-मेलों की अनुमति नहीं होगी । सिनेमा हॉल्स, थियेटर, स्विमिंग पूल्स/जिम, मनोरंजन पार्क/पिकनिक स्पॉट और खेल मैदान बंद रहेंगे। पूर्णतः वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्पलेक्स/मॉल को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं होगी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.