प्रदेश की 247 अनाज मंडियों ने किया भारत बंद समर्थन

Firoz Usmani
2 Min Read
Jaipur News।  केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को भारत बंद में प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों और मंडी कारोबारियों ने भी समर्थन कर दिया है। प्रदेश में  पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडीकल शॉप्स सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष बंद रहेगा। इसके अलावा राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने भी बंद का समर्थन करते हुए प्रदेश की सभी 247 अनाज मंडियों को बंद रखने का आह्वान किया है।
इसके चलते जयपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल भी बंद रहेगी और इसके साथ जयपुर शहर में सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करवाया जाएगा। अगर शहर में बसों का संचालन होता है ताे उसे भी बंद करवाया जाएगा।
राजधानी जयपुर में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और व्यापारियों के लिए सुरक्षा मांगी है।
अतिरिक्त कमिश्नर राहुल प्रकाश ने व्यापारियों से मुलाकात के बाद उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि संघ इस आंदोलन में भाग नहीं ले रहा,लेकिन हमने सभी व्यापारियों से कह दिया है कि वे चाहे तो स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख सकते हैं। इस तरह कुल मिला मंगलवार को प्रदेश में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।