प्रदेश के 21 जिलों में परिषद सदस्यों के लिए 2767 व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 20838 नामांकन पत्र दाखिल

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News । प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने 2767 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19213 उम्मीदवारों ने 20838 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव चार चरणों में होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए 04 नवम्बर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। 09 नवम्बर को नामांकन के अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवम्बर प्रात: 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

चार चरणों में होंगे चुनाव
आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवम्बर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवम्बर, तृतीय चरण के लिए 01 दिसम्बर और चतुर्थ चरण के लिए 05 दिसम्बर को प्रात: 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसम्बर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसम्बर को चुने जाएंगे। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।

दो करोड़ से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के अजमेर, चुरू, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालोर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 4 चरणों में करवाए जाएंगे। इन जिलों में 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार 9 सौ 46 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्यए 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.