प्रदेश के 14 आरएएस अधिकारियों को दिवाली का तोहफा बने आईएएस

Jaipur news । राजस्थान के 14 आर एस अधिकारियों को सरकार ने दीपावली का तोहफा देते हुए उन्हें आईएएस पद पर पदोन्नत कर दिया है ।
आदेशानुसार जो आर एस अधिकारी पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं उनमें महेंद्र पारख, हृदेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र शेखावत, सोहनलाल शर्मा, मेघराज रत्नू, अनुप्रेरणा कुंतल, राजेन्द्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामनी, ताराचंद मीना, हरिमोहन शामिल है