
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को जैन खरतरगच्छ गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरीश्वर महाराज साहब वजैन संतों से मुलाकात कर सामरिक एवं धार्मिक विषयों पर चर्चा की। परनामी ने आचार्य मणिप्रभ से मिलकर जयपुर में मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय (कटला मन्दिर), अग्रवाल कॉलेज के पास, आगरा रोड़, जयपुर में चल रहे भव्य अंजनाशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर जैन संतों से आशीर्वाद लिया। उनके साथ जैन समाज से पार्षद विकास कोठारी, खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।